PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Puneri Paltan: पुणेरी पल्टन ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को दी 33-31 से मात
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 5, 2019 21:54 IST2019-08-05T21:54:42+5:302019-08-05T21:54:42+5:30
गुजरात की ओर से सचिन ने रेड में 9, जबकि सुमित ने टैकल में 2 अंक अपने नाम किए। वहीं पुणे की तरफ से पवन कादियान ने 6 रेड और गिरीश एर्नाक ने 6 टैकल प्वाइंट्स जुटाए।

PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Puneri Paltan: पुणेरी पल्टन ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को दी 33-31 से मात
प्रो कबड्डी लीग- 2019 में सोमवार (5 अगस्त) को दूसरे मुकाबले में पुणेरी पल्टन ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 33-31 से मात दी। अंकतालिका पर नजर डालें, तो गुजरात 5 में से 3 मैच जीतकर चौथे, जबकि पुणे 5 में से 2 मुकाबले अपने नाम कर 9वें पायदान पर जगह बना ली है।
पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच का पहला अंक पुणे के नाम रहा, लेकिन 10 मिनट की समाप्ति तक मामला बराबरी पर आ गया। हालांकि पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात ने 17-14 से लीड बना ली।
मैच के 23वें मिनट पुणे ने गुजरात से बदला लेते हुए उसे ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ पुणे ने लीड बना ली। यहां से गुजरात वापसी नहीं कर सका और पुणे ने 2 अंक से मैच अपने नाम कर लिया।
गुजरात की ओर से सचिन ने रेड में 9, जबकि सुमित ने टैकल में 2 अंक अपने नाम किए। वहीं पुणे की तरफ से पवन कादियान ने 6 रेड और गिरीश एर्नाक ने 6 टैकल प्वाइंट्स जुटाए। ऐसा पहली बार हुआ जब पुणे ने गुजरात को पीकेएल इतिहास में मात दी हो।