प्रो कबड्डी लीग-2019 में 23 सितंबर को पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 39-34 से जीत दर्ज की। ये हरियाणा की 17 मैचों में 11वीं जीत रही।
मैच के पहले मिनट पटना ने टच प्वाइंट के साथ अपना खाता खोला, लेकिन तीसरे मिनट में ही हरियाणा ने बराबरी कर ली। मैच के 11वें मिनट पटना को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा ने मजबूत लीड बना ली। पहला हाफ हरियाणा ने 17-15 से अपने नाम किया।
28वें मिनट पटना को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। वहीं 38वें मिनट हरियाणा ने पटना को तीसरी बार ऑलआउट कर जीत की नींव रख दी। हरियाणा की ओर से विकास कंडोला ने इस सीजन का अपना 8वां सुपर-10 लगाया। इनके अलावा प्रदीप नरवाल ने लगातार 8वां सुपर-10 पूरा किया।
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
23 Sep, 19 08:33 PM
हरियाणा ने जीता मैच
हरियाणा ने ये मुकाबला 39-34 से अपने नाम कर लिया है।
23 Sep, 19 08:27 PM
पटना तीसरी बार ऑलआउट
मैच खत्म होने में ढाई मिनट बाकी। इसी बीच पटना तीसरी बार ऑलआउट। हरियाणा ने 9 अंकों की लीड बना ली है। हरियाणा 38, पटना 29
23 Sep, 19 08:17 PM
प्रदीप नरवाल की सुपर रेड
मैच के 32वें मिनट प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड में 4 अंक जुटा लिए। यहां से हरियाणा के पास सिर्फ 3 अंक की लीड शेष रह गई। प्रदीप का लगातार 8वां सुपर-10 पूरा। हरियाणा 29, पटना 26
23 Sep, 19 08:15 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें, तो हरियाणा 16 में से 10 मैच जीतकर 54 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं पटना ने 17 में से 10 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 38 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है।
23 Sep, 19 08:09 PM
विकास कंडोला का सुपर-10
मैच के 28वें मिनट हरियाणा के विकास कंडोला ने इस सीजन का 8वां सुपर-10 लगाया। इसी बीच पटना दोबारा ऑलआउट। हरियाणा 27, पटना 21
23 Sep, 19 08:03 PM
प्रदीप नरवाल तीसरी बार आउट
हरियाणा ने मैच के 23वें मिनट प्रदीप नरवाल को तीसरी बार आउट किया। प्रदीप अब तक थाई होल्ड ही हुए हैं। हरियाणा ने इस वक्त 2 अंकों की लीड बना रखी है। हरियाणा 19, पटना 17
23 Sep, 19 07:53 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच के पहले हाफ तक हरियाणा ने 17-15 से लीड बना रखी है।
23 Sep, 19 07:46 PM
प्रदीप कोर्ट से बाहर
मैच के 13वें मिनट प्रदीप नरवाल कोर्ट से बाहर हैं। इस वक्त हरियाणा ने 3 अंकोंं की लीड बना रखी है। पटना 9, हरियाणा 12
23 Sep, 19 07:43 PM
पटना ऑलआउट
मैच के 11वें मिनट पटना को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां से हरियाणा ने 11-6 से लीड बना ली है।
23 Sep, 19 07:42 PM
हरियाणा ने बनाई लीड
10 मिनट के अंदर हरियाणा ने 1 अंक की लीड बना ली है। ये टीम इस वक्त 7, जबकि पटना 6 प्वाइंट बना चुका है।
23 Sep, 19 07:35 PM
बराबरी पर मैच
मैच के तीसरे मिनट तक दोनों टीमों ने 3-3 की बराबरी कर ली है। मैच काफी रोमांचक बना हुआ है।
23 Sep, 19 07:32 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। हरियाणा के विकास कंडोला की पहली रेड खाली। वहीं पटना की ओर से पहली ही रेड में प्रदीप नरवाल ने रवि कुमार को आउट किया। पटना 1, हरियाणा 0
23 Sep, 19 07:17 PM
इन पर रहेंगी नजरें:
पटना के प्रदीप नरवाल 217, जबकि हरियाणा के विकास कंडोला 125 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं पटना की ओर से नीरज कुमार 47 और हरियाणा की तरफ से सुनील 39 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
23 Sep, 19 07:11 PM
हरियाणा स्टीलर्स:
हरियाणा स्टीलर्स की टीम में रेडर आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला और विनय, जबकि डिफेंडर में रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह और कुलदीप सिंह हैं। वहीं टिन पोंचो बतौर ऑलराउंडर भूमिका निभा रहे हैं।
23 Sep, 19 06:48 PM
पटना पाइरेट्स:
पटना पाइरेट्स की टीम में रेडर आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह और राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जबकि डिफेंडर महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल और जवाहर डागर टीम में मौजूद हैं। इनके अलावा हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न और विकास जागलान बतौर ऑलराउंडर हैं।