PKL 2019, Puneri Paltan vs Patna Pirates: नीरज कुमार का कमाल, पटना ने पुणे को 55-33 से दी पटखनी
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 15, 2019 22:13 IST2019-09-15T22:13:36+5:302019-09-15T22:13:36+5:30
PKL 2019, Puneri Paltan vs Patna Pirates: पुणे की ओर से मंजीत ने रेड में 7, जबकि सुरजीत ने टैकल में 3 प्वाइंट्स जुटाए। वहीं पटना की ओर से प्रदीप नरवाल ने 18 रेड, जबकि नीरज कुमार ने 11 टैकल अंक टीम को दिलाए।

PKL 2019, Puneri Paltan vs Patna Pirates: नीरज कुमार का कमाल, पटना ने पुणे को 55-33 से दी पटखनी
प्रो कबड्डी लीग-2019 में 15 सितंबर को दूसरा मुकाबला पुणेरी पल्टन और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने 55-33 से जीत दर्ज की। ये मुकाबला पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
मैच के चौथे मिनट पुणे के पंकज मोहिते ने सुपर रेड लगाकर टीम को 7-3 से लीड में ला दिया था, लेकिन पुणे की टीम अपने होम मैट पर 10वें मिनट ऑलआउट हो गई और पटना ने लीड अपने पक्ष में कर ली। प्रदीप नरवाल ने इस दौरान सीजन का दसवां सुपर-10 पूरा किया। 20वें मिनट पुणे को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 27-17 से लीड बना रखी थी।
32वें और 38वें मिनट पुणे को फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से पटना ने मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया। पटना के नीरज इस सीजन के एक मैच में सर्वाधिक टैकल (11) जुटाने वाले नंबर-1 डिफेंडर बन चुके हैं।
पुणे की ओर से मंजीत ने रेड में 7, जबकि सुरजीत ने टैकल में 3 प्वाइंट्स जुटाए। वहीं पटना की ओर से प्रदीप नरवाल ने 18 रेड, जबकि नीरज कुमार ने 11 टैकल अंक टीम को दिलाए।
मैच का विश्लेषण करें, तो पटना रेड में 26-25, जबकि टैकल में 18-8 से आगे रहा। वहीं ऑलआउट के पटना को 8, जबकि अतिरिक्त में 3 अंक मिले। यहां पुणे का खाता शून्य ही रहा।