प्रो कबड्डी लीग-2019 में रविवार (25 अगस्त) को दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली ने जीत दर्ज की।
आज के पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 से मात दी। जयपुर की ओर से अजिंक्य पंवार ने 5 रेड, जबकि नितिन रावल ने 6 टैकल अंक जुटाए। वहीं बेंगलुरु की ओर से रोहित कुमार ने 13 रेड और महेंद्र सिंह ने 6 टैकल प्वाइंट्स टीम को दिलाए। प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो बेंगलुरु 11 में से 6 मैच जीतकर चौथे, जबकि जयपुर 11 में से 7 मुकाबले अपने नाम कर दूसरे पायदान पर है।
वहीं आज के दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को 36-27 से मात दी। इससे दिल्ली ने महत्वपूर्ण जीत दर्ज की और घरेलू मैदान पर शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड भी बरकरार रखा। दिल्ली की तरफ से नवीन कुमार ने 16 रेड, जबकि रवींद्र पहल ने 5 टैकल प्वाइंट्स टीम के नाम किए। वहीं यूपी की तरफ से मोनू गोयत ने रेड में 10 और सुमित ने टैकल में 3 अंक जुटाए। अंकतालिका को देखें, तो दिल्ली 9 में से 7 मैच जीतकर टॉप पर, जबकि यूपी 10 में से 5 मैच गंवाकर 10वें स्थान पर मौजूद है।