प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 73वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने आखिरी मिनट में नाटकीय भरे अंदाज में जयपुर पिंक पैंथर्स को 46-44 से हराया।
दबंग दिल्ली की 12वें मैच में यह 10वीं और लगातार पांचवीं जीत है। टीम 54 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर एक पर मौजूद है। वहीं जयपुर की 13वें मैच में यह छठी हार है और टीम 37 अंकों के साथ 5वें नंबर पर मौजूद है।
इस मैच में दबंग दिल्ली की ओर से एक बार फिर नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन का 11वां सुपर 10 लगाया। नवीन ने इस मैच में 16 अंक हासिल किया और चंद्रन रंजीत ने 8 अंक हासिल कर अच्छा साथ दिया।
जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से कप्तान दीपक हुडा ने सुपर टेन लगाते हुए 11 अंक हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। जयपुर की ओर से नितिन रावल ने सात अंक अर्जित किए, जबकि पवन टीआर ने तीन अंक हासिल किया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
दबंग दिल्ली की टीम :
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
04 Sep, 19 08:43 PM
दबंग दिल्ली ने जयपुर को 46-44 से हराया
दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को आखिरी पांच सेकेंड में 46-44 से हराया। दबंग दिल्ली की यह इस सीजन में 10वीं और लगातार पांचवीं जीत है।
04 Sep, 19 08:24 PM
नवीन ने बनाया सीजन का 11वां सुपर 10
दूसरे हाफ के 14वें मिनट में दिल्ली के नवीन कुमार ने जयपुर के पवन टीआर को आउट कर सुपर 10 पूरा किया। यह नवीन कुमार का लगातार 10वां और इस सीजन में 11वां सुपर 10 है।
04 Sep, 19 08:18 PM
जयपुर ने दिल्ली को ऑल आउट किया
दुसरे हाफ के 11वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट किया। स्कोर- जयपुर : 35, दिल्ली : 29
04 Sep, 19 08:14 PM
जयपुर ने दिल्ली पर बनाई बढ़त
दूसरे हाफ में 10 मिनट का खेल हो चुका है और जयपुर की टीम ने दिल्ली पर चार अंकों की बढ़त बना ली है। स्कोर- जयपुर : 29, दिल्ली : 25
04 Sep, 19 08:01 PM
दूसरे हाफ का खेल शुरू
जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू।
04 Sep, 19 07:54 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दबंग दिल्ली की टीम को जयपुर के खिलाफ दो अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- जयपुर : 19, दिल्ली : 21
04 Sep, 19 07:45 PM
जयपुर ने दिल्ली पर बनाई बढ़त
पहले हाफ के 12वें मिनट में संदीप धुल ने मेराज शेख को आउट कर लीड हासिल की। स्कोर- जयपुर : 17, दिल्ली : 16
04 Sep, 19 07:44 PM
जयपुर ने दिल्ली को ऑल आउट किया
मैच के 11वें मिनट में जयपुर के नितिन रावल ने सुपर रेड करते हुए दिल्ली के तीन खिलाड़ियों को आउट करते हुए ऑल आउट किया। स्कोर- जयपुर : 15, दिल्ली : 16
04 Sep, 19 07:36 PM
दिल्ली ने जयपुर को ऑल आउट किया
मैच के तीसरे मिनट में दबंग दिल्ली की टीम ने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट किया। स्कोर- जयपुर : 4, दिल्ली : 11
04 Sep, 19 07:34 PM
चंद्रन रंजीत ने किया सुपर रेड
मैच के पहले मिनट में दबंग दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत ने पांच रेडर्स को आउट किया और एक बोनस प्वाइंट बनाकर टीम को 6 अंक दिलाया।
04 Sep, 19 07:33 PM
जयपुर-दिल्ली के बीच मैच शुरू
जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच शुरू। जयपुर की ओर से दीपक हुडा ने पहला रेड किया, लेकिन टैकल किए गए।
04 Sep, 19 07:27 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली 11 में से 9 मैच जीतकर 49 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर कायम है। वहीं जयपुर ने 12 में से 5 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 37 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है।
04 Sep, 19 07:20 PM
जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी दबंग दिल्ली की टीम
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 73वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना दबंग दिल्ली से बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में बुधवार शाम 7.30 बजे से होगा।