प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (16 सितंबर) को पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाना है। ये मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 15 में से 7 मैच जीतकर 42 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। वहीं यूपी ने 14 में से 5 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 42 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है।
इन पर रहेंगी नजरें: जयपुर के दीपक निवास हुड्डा 99, जबकि यूपी के श्रीकांत जाधव 78 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं जयपुर की ओर से संदीप कुमार धुल 54 और यूपी की तरफ से सुमित 48 टैकल अंक जुटा चुके हैं। फैंस को इनसे खासा उम्मीदें होंगी।
कहां देख सकेंगे मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच इस मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
जयपुर पिंक पैंथर्स:
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
यूपी योद्धा:
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्र सचिन कुमार।