PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha: यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को दी 6 प्वाइंट्स से शिकस्त

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 16, 2019 20:33 IST2019-09-16T18:29:47+5:302019-09-16T20:33:21+5:30

PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha: 13वें मिनट जयपुर को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से यूपी ने बढ़त दोगुनी कर ली।

PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha, Live Score Updates and streaming | PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha: यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को दी 6 प्वाइंट्स से शिकस्त

PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha: यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को दी 6 प्वाइंट्स से शिकस्त

प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (16 सितंबर) को पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जा गया, जिसमें यूपी ने 38-32 से जीत दर्ज की।

यूपी के रिशांक देवाडिगा ने मैच का पहला अंक जुटाया। तीसरे मिनट सुशील गुलिया ने जयपुर की ओर से अपनी पहली ही रेड में 3 खिलाड़ियों को आउट कर दिया, जहां से जयपुर ने लीड बना ली। 13वें मिनट जयपुर को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से यूपी ने बढ़त दोगुनी कर ली। पहले हाफ को यूपी ने 20-13 से अपने नाम रखा।

जयपुर ने दूसरे हाफ की शुरुआत में वापसी की कोशिश की, लेकिन 29वें मिनट टीम एक बार फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां से जयपुर के लिए वापसी मुश्किल हो गई थी और मैच का अंत यूपी ने 6 प्वाइंट्स के साथ अपने नाम किया।

जयपुर पिंक पैंथर्स:

रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।

डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।

ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।

यूपी योद्धा

रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।

डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।

ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्र सचिन कुमार।

16 Sep, 19 : 08:31 PM

यूपी ने जीता मैच

यूपी ने ये मुकाबला 38-22 से अपने नाम कर लिया है।

16 Sep, 19 : 08:25 PM

3 मिनट शेष

मैच खत्म होने में 3 मिनट बाकी रह गए हैं। यूपी के पास इस वक्त 37-26 से मजबूत लीड है और ये टीम यहां से मुकाबला अपने पक्ष में करते दिख रही है।

16 Sep, 19 : 08:13 PM

जयपुर दोबारा ऑलआउट

मैच के 29वें मिनट जयपुर को दोबारा ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यूपी के पास यहां से 8 अंकों की लीड मौजूद है। जयपुर 21, यूपी 29

16 Sep, 19 : 08:04 PM

मैच खत्म होने में 16 मिनट बाकी

मैच खत्म होने में 16 मिनट बाकी रह गए हैं। जयपुर मुश्किल में है। यूपी ने इस वक्त 23-14 से मजबूत लीड बना रखी है।

16 Sep, 19 : 08:01 PM

अंकतालिका में क्या है स्थिति

अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 15 में से 7 मैच जीतकर 42 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। वहीं यूपी ने 14 में से 5 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 42 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है।

16 Sep, 19 : 07:53 PM

पहला हाफ समाप्त

पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी ने 20-13 से लीड अपने नाम कर रखी है।

16 Sep, 19 : 07:44 PM

जयपुर ऑलआउट

मैच के 12वें मिनट जयपुर को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से यूपी ने दोगुनी लीड बना ली है। यूपी 12, जयपुर 6

16 Sep, 19 : 07:38 PM

7 मिनट समाप्त

7 मिनट की समाप्ति तक मैच का काफी रोमांचक बना हुआ है। जयपुर के पास हालांकि इस वक्त 1 अंक की लीड है। यूपी 4, जयपुर 5

16 Sep, 19 : 07:33 PM

सुशील की सुपर रेड

सुशील गुलिया ने मैच के तीसरे मिनट जयपुर की ओर से अपनी पहली ही रेड में 3 खिलाड़ियों को आउट कर दिया। यूपी 1, जयपुर 3

16 Sep, 19 : 07:32 PM

मैच शुरू

मैच का पहला अंक यूपी की ओर से रिशांक देवाडिगा ने जुटाया। वहीं जयपुर पिछली दो रेड में खाता नहीं खोल सका है। यूपी 1, जयपुर 0

16 Sep, 19 : 07:17 PM

इन पर रहेंगी निगाहें

जयपुर के दीपक निवास हुड्डा 99, जबकि यूपी के श्रीकांत जाधव 78 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं जयपुर की ओर से संदीप कुमार धुल 54 और यूपी की तरफ से सुमित 48 टैकल अंक जुटा चुके हैं। फैंस को इनसे खासा उम्मीदें होंगी।

16 Sep, 19 : 07:00 PM

जयपुर पिंक पैंथर्स:

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में रेडर लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल और गुमान सिंह, जबकि डिफेंडर संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर और पवन टीआर मौजूद हैं। इनके अलावा नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल और संतपन्नासेल्वम बतौर ऑलराउंडर हैं।

16 Sep, 19 : 06:42 PM

यूपी योद्धा:

यूपी योद्धा की टीम में रेडर अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल और सुरेंद्र सिंह, जबकि डिफेंडर आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित और सुमित मौजूद हैं। वहीं अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी और नरेंद्र सचिन कुमार बतौर ऑलराउंडर भूमिका निभा रहे हैं।

Web Title: PKL 2019, Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha, Live Score Updates and streaming

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे