प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में 15 अगस्त को इकलौता मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन कैसा रहा प्रदर्शन: जयपुर 5 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में पांचवें पायदान पर है। वहीं पुणे 6 में से 4 मैच गंवाकर 12वें स्थान पर मौजूद है।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें: पुणे की ओर से नितिन तोमर, दर्शन कादियान, पवन कुमार, गिरीश एर्नाक और सुरजीत सिंह कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। वहीं जयपुर की ओर से नीलेश सालुंके, अजिंक्य पंवार, दीपक नरवाल और दीपक हुड्डा से फैंस को खासा उम्मीदें होंगी।
कहां देख सकते हैं जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पुणेरी पल्टन मैच?
जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन के बीच इस का प्रसारण रविवार को शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
पुणेरी पल्टन:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
जयपुर पिंक पैंथर्स:
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।