प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में 15 अगस्त को इकलौता मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन के बीच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला गया, जिसमें जयपुर ने 33-25 से जीत दर्ज की। अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 6 में से 5 मैच जीतकर तीसरे, जबकि पुणे 7 में से 5 मैच हारकर सबसे आखिरी यानी 12वें पायदान पर है।
जयपुर ने मैच के तीसरे ही मिनट लीड बना ली थी। पुणे की टीम मैच के 16वें मिनट ऑलआउट हो गई। इसी के साथ जयपुर ने 13-8 से लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक पुणे के पास 6 अंकों की बढ़त थी। इस दौरान अधिकांश समय नितिन तोमर कोर्ट से बाहर ही रहे।
मैच के दूसरे हाफ में जयपुर ने इस लीड को कायम रखा। 31वें मिनट पुणे एक बार फिर से ऑलआउट हो गई। हालांकि मैच के आखिरी पांच मिनटों में पुणे ने तेजी से अंक जुटाए, लेकिन ये टीम की जीत के लिए नाकाफी रहे।
दोनों टीमें:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
15 Aug, 19 08:35 PM
जयपुर ने जीता मैच
जयपुर ने ये मुकाबला 33-25 से अपने नाम कर लिया है।
15 Aug, 19 08:24 PM
5 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 5 मिनट का समय शेष रह गया है। फिलहाल जयपुर ने 32-19 से लीड बना रखी है। यहां से पुणे के लिए वापसी की संभावनाएं बेहद ही कम हैं।
15 Aug, 19 08:14 PM
पुणे दूसरी बार ऑलआउट
पुणे की टीम 31वें मिनट दूसरी बार ऑलआउट। यहां से जयपुर मजबूत लीड में है, जिसकी बराबरी करने के लिए पुणे को 10 अंक चाहिए। पुणे 17, जयपुर 27
15 Aug, 19 08:09 PM
14 मिनट बाकी
मुकाबला खत्म फिलहाल जयपुर ने 21-14 से मजबूत लीड बना ली है। पुणे को नितिन तोमर से उम्मीद है।
15 Aug, 19 08:05 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहला अंक जयपुर ने अपने नाम किया। दीपक हुड्डा ने गिरीश एर्नाक को आउट किया। पुणे 11, जयपुर 18
15 Aug, 19 07:55 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक जयपुर ने 17-11 से लीड बना रखी है।
15 Aug, 19 07:51 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
जयपुर 5 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में पांचवें पायदान पर है। वहीं पुणे 6 में से 4 मैच गंवाकर 12वें स्थान पर मौजूद है।
15 Aug, 19 07:50 PM
पुणे ऑलआउट
पुणे की टीम मैच के 16वें मिनट ऑलआउट। इसी के साथ जयपुर ने 13-8 से लीड बना ली है। पुणे परेशानी में दिख रही है।
15 Aug, 19 07:44 PM
10 मिनट समाप्त
10 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। जयुपर ने फिलहाल लीड बना रखी है। नितिन तोमर कोर्ट से बाहर हैं। जयपुर 6, पुणे 5
15 Aug, 19 07:38 PM
बराबरी पर मैच
मंजीत ने रेड में 2 अंक निकाल कर पुणे को बराबरी पर ला दिया है। दोनों टीमें फिलहाल 3-3 के स्कोर पर हैं।
15 Aug, 19 07:35 PM
मैच शुरू
पहले मिनट तक दोनों टीमों ने अपना खाता खोल लिया है। जयपुर ने पहली ही रेड में प्वाइंट निकाला। दीपक निवास हुड्डा का काफी लंबा स्ट्रैच। जयपुर 1, पुणे 1
15 Aug, 19 07:16 PM
10 मिनट में शुरू होने जा रहा मैच
जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन के बीच मुकाबला 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है।
15 Aug, 19 07:05 PM
इन पर रहेंगी निगाहें
पुणे की ओर से नितिन तोमर, दर्शन कादियान, पवन कुमार, गिरीश एर्नाक और सुरजीत सिंह कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। वहीं जयपुर की ओर से नीलेश सालुंके, अजिंक्य पंवार, दीपक नरवाल और दीपक हुड्डा से फैंस को खासा उम्मीदें होंगी।
15 Aug, 19 06:54 PM
पुणेरी पल्टन:
पुणे की टीम में नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार और इमाद निया बतौर रेडर्स, जबकि डिफेंडर्स में शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव और जे शाहाजी शामिल हैं। ऑलराउंडर अमित कुमार, संदीप और सागर बी. कृष्णा भी टीम के साथ हैं।
15 Aug, 19 06:46 PM
जयपुर पिंक पैंथर्स:
जयपुर की टीम में रेडर्स में लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवा और गुमान सिंह, जबकि डिफेंडर्स में संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर और पवन टीआर शामिल हैं। वहीं नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल और संतपन्नासेल्वम बतौर ऑलराउंडर टीम का साथ दे सकते हैं