प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 18वां मैच में हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 37-21 से हरा दिया।
इस मैच में जयपुर की टीम ने शुरू से ही दबाव बना रखा था। पहले हाफ के खत्म होने तक जयपुर की टीम ने 13-8 की बढ़त बना ली थी। इस मैच में हरियाणा के डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन रेडर का सपोर्ट नहीं मिला। दूसरे हाफ में भी जयपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाया और लगातार अंक हासिल करते हुए 16 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।
जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से इस मैच में कप्तान दीपक हुडा ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रो कबड्डी करियर का 26वां सुपर 10 बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। दीपक ने अपनी टीम के लिए 14 अंक हासिल किया। इसके अलावा संदीप धुल ने 6 और विशाल ने चार अंक हासिल किया।
हरियाणा को इस मैच में सुनील से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो अपनी टीम के लिए सिर्फ 6 अंक ही अर्जित कर पाए। हरियाणा के सेल्वामनी के ने जुझारू खेल दिखाया और डिफेंस में दो और रेड प्वाइंट में तीन प्वाइंट बनाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में सेल्वामनी को किसी भी खिलाड़ी का सपोर्ट नहीं मिला।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
हरियाणा स्टीलर्स :
रेडर : आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांथ कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकाश खंडोला, विनय।डिफेंडर : रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर : टिन पोंचो।
जयपुर पिंक पैंथर्स :
रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
31 Jul, 19 08:29 PM
जयपुर ने हरियाणा को हराया
जयपुर पिंक पैंथर्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 37-20 से हरा दिया।
31 Jul, 19 08:23 PM
जयपुर ने हरियाणा को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ के 15वें मिनट में दीपक हुडा ने विकास और परवीण को आउट कर हरियाणा को ऑल आउट किया। स्कोर - हरियाणा : 16, जयपुर : 34
31 Jul, 19 08:21 PM
जयपुर को 13 अंकों की बढ़त
मैच में सिर्फ 5 मिनट का खेल बचा हुआ है और जयपुर को हरियाणा पर 13 अंकों की बढ़त है। स्कोर - हरियाणा : 16, जयपुर : 29
31 Jul, 19 08:14 PM
जयपुर को 9 अंकों की बढ़त
मैच में अब 8 मिनट का खेल बचा हुआ है और जयपुर की टीम ने हरियाणा पर 9 अंकों की बढ़त बना रखी है। स्कोर - हरियाणा : 16, जयपुर : 25
31 Jul, 19 08:13 PM
दीपक हुडा ने पूरा किया सुपर 10
दूसरे हाफ के 11वें मिनट में दीपक हुडा ने बोनस प्वाइंट लेकर सुपर 10 पूरा किया। दीपक का प्रो कबड्डी लीग में यह 26वां और इस सीजन में तीन मैचों में दूसरा सुपर 10 है।
31 Jul, 19 08:02 PM
जयपुर ने हरियाणा को किया ऑल आउट
जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से दीपक हुडा ने सुनील को आउट कर हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट किया। स्कोर - हरियाणा : 8, जयपुर : 17
31 Jul, 19 08:00 PM
दूसरे हाफ का खेल शुरू
हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू।
31 Jul, 19 07:54 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
पहले हाफ के खत्म होने तक जयपुर पिंक पैंथर्स को 5 प्वाइंट की बढ़त मिली हुई है। स्कोर - हरियाणा : 8, जयपुर : 13
31 Jul, 19 07:52 PM
दीपक हुडा ने जयपुर को दिलाई दो प्वाइंट
मैच के 18वें मिनट में दीपक हुडा ने हरियाणा के धर्मराज और विकास को आउट कर जयपुर को दो प्वाइंड दिलाई। स्कोर - हरियाणा : 8, जयपुर : 12
31 Jul, 19 07:37 PM
जयपुर को 4 अंकों की बढ़त
मैच के तीसरे मिनट में जयपुर के कप्तान हरियाणा के धर्मराज और विकास को आउट कर अपनी टीम को दो प्वाइंट दिलाई। स्कोर - हरियाणा : 1, जयपुर : 5
31 Jul, 19 07:36 PM
हरियाणा का खाता खुला
मैच के दूसरे मिनट में हरियाणा के सुनील ने जयपुर के दीपक को टैकल कर अपनी टीम का खाता खोला। स्कोर - हरियाणा : 1, जयपुर : 2
31 Jul, 19 07:34 PM
जयपुर की टीम को बढ़त
मैच के पहले मिनट में ही जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर संदीप धुल ने नवीन को टैकल कर अपनी टीम को एक प्वाइंट दिलाई। स्कोर - हरियाणा : 0, जयपुर : 1
31 Jul, 19 07:32 PM
हरियाणा-जयपुर के बीच मैच शुरू
हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच शुरू। जयपुर की ओर से कप्तान दीपक हुड्डा ने पहला रेड किया।
31 Jul, 19 07:31 PM
हरियाणा ने टॉस जीता
हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने टॉस जीतकर जयपुर पिंक पैंथर्स को रेड के लिए आमंत्रित किया है।
31 Jul, 19 07:25 PM
31 Jul, 19 07:21 PM
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
31 Jul, 19 07:21 PM
हरियाणा स्टीलर्स की टीम:
रेडर : आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांथ कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकाश खंडोला, विनय।डिफेंडर : रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर : टिन पोंचो।
31 Jul, 19 07:13 PM
जयपुर के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से रेडर दीपक हुडा और डिफेंडर संदीप धुल पर नजर रहेगी, जिन्होंने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। दीपक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक दो मैचों में 17 रेड प्वाइंट अपने नाम किए है। वहीं धर्मराज चेरालाथन ने दो मैचों में 9 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए हैं।
31 Jul, 19 07:12 PM
हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की ओर से रेडर नवीन और डिफेंडर धर्मराज चेरालाथन पर नजर रहेगी, जिन्होंने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। नवीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक दो मैचों में 21 रेड प्वाइंट अपने नाम किए है। वहीं धर्मराज चेरालाथन ने दो मैचों में 5 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए हैं।
31 Jul, 19 07:02 PM
हरियाणा स्टीलर्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्स का रिकॉर्ड
हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीमें प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 6 बार आमने-सामने आ चुकी है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने हरियाणा स्टीलर्स को तीन बार मात दी है, जबकि दो बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई पर खत्म हुआ है।
31 Jul, 19 07:01 PM
प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन में जयपुर का प्रदर्शन
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जयपुर ने पहले मैच में यू मुंबा को 42-23 से हराया था, जबकि दूसरे मैच में उसने बंगाल वॉरियर्स को 27-25 से मात दी थी।
31 Jul, 19 07:01 PM
हरियाणा की टीम का प्रो कबड्डी 2019 में प्रदर्शन
हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में अब तक दो मैच खेले है और टीम को एक मैच में जीत मिली है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा ने पहले मैच में पुणेरी पल्टन को 34-24 से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा को 41-21 से हराया था।
31 Jul, 19 07:00 PM
तीसरी जीत के लिए हरियाणा से भिड़ेगी जयपुर की टीम
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 18वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम हरियाणा स्टीलर्स के सामने उतरेगी तो उसका लक्ष्य लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर होगा। हरियाणा और जयपुर के बीच यह मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में बुधवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।