प्रो कबड्डी लीग-2019 का 100वां मैच टाई पर समाप्त हुआ। शनिवार (21 सितंबर) को जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच मुकाबला 28-28 से बराबरी पर छूटा।
मैच की पहली ही रेड में गुजरात ने टच प्वाइंट के साथ अपना खाता खोला। हालांकि जयपुर ने जल्द वापसी कर ली। मैच के 13वें मिनट जयपुर ने गुजरात को ऑलआउट कर दोगुनी लीड बना ली। डिफेंस की बदौलत जयपुर पहले हाफ की समाप्ति तक 15-10 से आगे रहा।
मैच के 27वें मिनट गुजरात ने पासा पलटते हुए जयपुर को ऑलआउट दे दिया। 35वें मिनट गुजरात की टीम पहली बार लीड में आ चुकी थी, लेकिन मुकाबले का अंत 28-28 से टाई के साथ हुआ। ये इन दोनों टीमों के बीच पीकेएल इतिहास का पहला टाई मैच रहा।
इस मैच में जयपुर के डिफेंडर विशाल ने हाई फाइव करते हुए नौ टैकल प्वाइंट्स लिए तो दीपक हुडा ने चार अंक हासिल किए। गुजरात की ओर से सचिन को पांच रेड प्वाइंट्स मिले और परवेश भैंसवाल ने हाई फाइव किया।