प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 100वां मैच 21 सितंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा गया, जो 28-28 से टाई रहा।
मैच की पहली ही रेड में गुजरात ने टच प्वाइंट के साथ अपना खाता खोला। हालांकि जयपुर ने जल्द वापसी कर ली। मैच के 13वें मिनट जयपुर ने गुजरात को ऑलआउट कर दोगुनी लीड बना ली। डिफेंस की बदौलत जयपुर पहले हाफ की समाप्ति तक 15-10 से आगे रहा।
मैच के 27वें मिनट गुजरात ने पासा पलटते हुए जयपुर को ऑलआउट दे दिया। 35वें मिनट गुजरात की टीम पहली बार लीड में आ चुकी थी, लेकिन मुकाबले का अंत 28-28 से टाई के साथ हुआ। ये इन दोनों टीमों के बीच पीकेएल इतिहास का पहला टाई मैच रहा।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम :
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
21 Sep, 19 08:32 PM
मैच टाई
ये मुकाबला 28-28 से टाई। इन दोनों टीमों के बीच पीकेएल इतिहास में पहला टाई।
21 Sep, 19 08:20 PM
गुजरात पहली बार लीड में
मैच के 35वें मिनट गुजरात पहली बार लीड में आ चुकी है। इस टीम के पास फिलहाल 1 अंक की बढ़त है। गुजरात 23, जयपुर 22
21 Sep, 19 08:16 PM
बराबरी पर मैच
मुकाबले के 33वें मिनट दोनों टीमें एक बार फिर बराबरी पर आ चुकी हैं। फिलहाल स्कोर 21-21 पर है।
21 Sep, 19 08:09 PM
जयपुर ऑलआउट
गुजरात ने पासा पलटते हुए मैच के 27वें मिनट जयपुर को ऑलआउट दे दिया। इसी के साथ फासला 2 अंकों का रह गया है। गुजरात 18, जयपुर 20
21 Sep, 19 08:05 PM
विशाल का सुपर टैकल
मैच के 23वें मिनट विशाल ने सुपर टैकल करके अपना हाई-5 पूरा कर लिया है। जयपुर के पास इस वक्त 7 अंकों की बड़ी लीड है। गुजरात 12, जयपुर 19
21 Sep, 19 07:53 PM
पहला हाफ समाप्त
जयपुर ने पहले हाफ की समाप्ति तक 15-10 से लीड बना रखी है।
21 Sep, 19 07:46 PM
गुजरात ऑलआउट
मैच के 13वें मिनट जयपुर ने गुजरात को ऑलआउट कर दिया। यहां से जयपुर ने मैच में दोगुनी लीड बना रखी है। जयपुर 12, गुजरात 6
21 Sep, 19 07:39 PM
बराबरी पर मैच
7वें मिनट तक मैच 4-4 की बराबरी पर आ चुका है। दोनों टीमें शानदार खेल दिखा रही है। मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है।
21 Sep, 19 07:37 PM
जयपुर का रेड में पहला अंक
जयपुर की ओर से मैच के चौथे मिनट सुशील गुलिया ने ऋतुराज कोवारी को आउट कर टीम के लिए पहला टच प्वाइंट निकाला। जयपुर 3, गुजरात 2
21 Sep, 19 07:33 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। ये इस सीजन का 100वां मैच है। पहली ही रेड में गुजरात की ओर से सचिन ने संदीप धुल को टच किया। वहीं जयपुर की पहली रेड खाली। जयपुर 0, गुजरात 1
21 Sep, 19 06:53 PM
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में रेडर लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल और गुमान सिंह, जबकि डिफेंडर संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर और पवन टीआर टीम में मौजूद हैं। इनके अलावा नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल और संतपन्नासेल्वम बतौर ऑलराउंडर हैं।
21 Sep, 19 07:13 PM
इन पर रहेंगी निगाहें
इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के रेडर दीपक हुडा और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के रोहित गुलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। दीपक ने अब तक खेले 16 मैचों में 120 प्वाइंट हासिल किए है, जबकि रोहित गुलिया ने 16 मैचों में 93 अंक बनाए हैं।
21 Sep, 19 07:01 PM
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम :
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम में रेडर अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर और सोनू, जबकि डिफेंडर अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी और सुनील कुमार शामिल हैं। वहीं पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन और विनोद कुमार बतौर ऑलराउंडर हैं।