प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के 42वें मैच में दीपक हुड्डा के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन पर 33-25 से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दीपक हुड्डा ने सुपर-10 लगाया, जिसकी बदौलत जयुपर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।
गुरुवार (15 अगस्त) को खेले गए इस मैच में जयपुर ने मैच के तीसरे ही मिनट लीड बना ली थी। पुणे की टीम मैच के 16वें मिनट ऑलआउट हो गई। इसी के साथ जयपुर ने 13-8 से लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक पुणे के पास 6 अंकों की बढ़त थी। इस दौरान अधिकांश समय नितिन तोमर कोर्ट से बाहर ही रहे।
मैच के दूसरे हाफ में जयपुर ने इस लीड को कायम रखा। 31वें मिनट पुणे एक बार फिर से ऑलआउट हो गई। हालांकि मैच के आखिरी पांच मिनटों में पुणे ने तेजी से अंक जुटाए, लेकिन ये टीम की जीत के लिए नाकाफी रहे।
जयपुर के लिए कप्तान दीपक के 10 अंकों के अलावा विशाल ने चार और पीकेएल में अपना 50वें मैच खेलने वाले संदीप धुल ने चार अंक लिए। जयपुर ने रेड से 16, टैकल से 13 और ऑलआउट से चार अंक लिया। वहीं, पुनेरी ने रेड से 16, टैकल से आठ और एक अतिरिक्त अंक हासिल किया। अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 6 में से 5 मैच जीतकर तीसरे, जबकि पुणे 7 में से 5 मैच हारकर सबसे आखिरी यानी 12वें पायदान पर है।