स्टार रेडर विकास कंडोला के शानदार प्रदर्शन से हरियाणा स्टीलर्स ने सोमवार को पेशेवर कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को 30-27 से हराया। हरियाणा की टीम की जीत में विकास के नौ अंक की भूमिका अहम रही।
चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई का डिफेंस भी अंतिम लम्हों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। स्टीलर्स की टीम मध्यांतर तक आगे थी। यू मुंबा ने दूसरे हाफ में वापसी की लेकिन हार से नहीं बच सके।
मैच के ढाई मिनट में ही डू ऑर डाई रेड आई, जिसमें अर्जुन डेसवाल ने 2 अंक निकाल, मुंबई को लीड में ला दिया। 17वें मिनट मुंबई को ऑलआउट कर हरियाणा ने मजबूत लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति हरियाणा ने 16-8 की दोगुनी लीड के साथ की।
दूसरे हाफ के पहले 10 मिनट में मुंबई की टीम हरियाणा को ऑलआउट करने की कगार पर आ चुका था, लेकिन लगातार मौके मिलने के बावजूद मुंबई चूकता रहा। हालांकि 35वें मिनट आखिरकार हरियाणा को ऑलआउट का सामना करना ही पड़ गया, लेकिन टीम ने अपनी लीड को गंवाया नहीं और जीत हासिल की। अंकतालिका पर नजर डालें, तो हरियाणा 9 में से 5 मैच जीतकर पांचवें, जबकि मुंबई 9 में से 4 मुकाबले अपने नाम कर छठे पायदान पर मौजूद है।