शानदार लय में चल रहे नवीन कुमार के एक और दमदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मुकाबले में रविवार को पुणेरी पल्टन को 60-40 से हराया।
नवीन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 19 अंक जुटाए। इसके साथ ही 19 साल के इस खिलाड़ी ने लगातार 17वीं बार सुपर-10 बनाने का गौरव हासिल किया। वह इस दौरान पीकेएल के इतिहास में सबसे तेजी से 400 अंक पूरे करने वाले खिलाड़ी बने। इस मुकाबले में उन्हें चंद्रन रंजीत का भी साथ मिला, जिन्होंने 12 अंक जुटाए।
पहले 2 मिनट के अंदर दिल्ली ने पुणे पर लीड बना ली थी। वहीं 13वें मिनट के अंदर पुणे को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और दिल्ली ने विशाल लीड अपने नाम कर मैच में दबदबा बना लिया। मैच के 17वें मिनट तक दिल्ली के नवीन कुमार ने लगातार 17वां सुपर-10 लगाया। वह ऐसा करने वाले पीकेएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। दिल्ली ने पहला हाफ 30-14 से अपने नाम रखा।
मुकाबले के 30वें मिनट तक पुणे को तीसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। इस मुकाबले में पुणे ने कुल चार बार ऑलआउट का सामना किया और दिल्ली ने उसे 20 प्वाइंट्स से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया।
पुणे की टीम को रेडर पंकज मोहिते की कमी खली जो बुखार के कारण कोर्ट में नहीं उतर सके। टीम के दस खिलाड़ी हालांकि टीम के लिए अंक बनाने में सफल रहे लेकिन वे दिल्ली को टक्कर नहीं दे सके।
इस हार के साथ ही पुणे की टीम टूर्नामेंट में खिताबी दौड़ से बाहर हो गई। पुणे के 20 मैच में 42 अंक हैं और वह तालिका ने नौवें पायदान पर है। दिल्ली की टीम ने 19 मैचों में 82 अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत की।