प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 112वें मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने 50-21 से जीत दर्ज की।
मुकाबले के पहले दो मिनट कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस दौरान दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं। इसके बाद गुजरात ने तेजी से बढ़त बनानी शुरू की और पहला हाफ 20-9 से अपने पक्ष में रखा।
26वें मिनट गुजरात ने थलाइवाज को ऑलआउट कर 17 अंकों की विशाल लीड अपने नाम कर ली, जहां से थलाइवाज के लिए मैच बचाना काफी मुश्किल हो चुका था। 34वें मिनट तक थलाइवाज को तीसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया और गुजरात ने 29 प्वाइंट्स के साथ मैच अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
तमिल थलाइवाज की टीम :
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम :
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
28 Sep, 19 09:42 PM
गुजरात ने जीता मैच
गुजरात ने ये मुकाबला 50-21 से अपने नाम कर लिया है।
28 Sep, 19 09:29 PM
थलाइवाज तीसरी बार ऑलआउट
थलाइवाज की टीम मैच के 34वें मिनट तीसरी बार ऑलआउट। यहां से गुजरात ने जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। गुजरात 40, थलाइवाज 15
28 Sep, 19 09:21 PM
थलाइवाज ऑलआउट
मैच के 26वें मिनट थलाइवाज को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां से गुजरात ने 17 अंकों की लीड बना ली है। गुजरात 28, थलाइवाज 11
28 Sep, 19 09:18 PM
गुजरात की लीड कायम
मैच के 23वें मिनट तक गुजरात ने 22-11 से लीड बना रखी है। थलाइवाज काफी मुश्किल में नजर आ रही है।
28 Sep, 19 09:15 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
तमिल थलाइवाज की टीम प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है, वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को प्लेऑफ की दौर में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। गुजरात ने 18 मैचों में 5 जीत के साथ 39 अंक हासिल किए हैं और टीम 10वें नंबर पर मौजूद है। तमिल की टीम 18 मैचों में सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है और टीम 30 अंक के साथ सबसे नीचे 12वें नंबर पर मौजूद है।
28 Sep, 19 09:08 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात ने 20-9 से लीड बना रखी है।
28 Sep, 19 08:59 PM
13 मिनट पूरे
थलाइवाज के राहुल चौधरी लगातार 2 रेड में अंक निकाल चुके हैं। फिलहाल गुजरात ने 14-6 से लीड बना रखी है।
28 Sep, 19 08:53 PM
गुजरात के पास लीड
मैच के सातवें मिनट तक गुजरात ने 2 अंकों की लीड बना ली है। टीम का दोनों विभाग चल रहा है। थलाइवाज 3, गुजरात 5
28 Sep, 19 08:49 PM
मैच शुरू
मैच शुरू, थलाइवाज ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहले 2 मिनट में दोनों टीमों ने 2-2 अंक अपने खाते में जुटा लिए हैं।
28 Sep, 19 08:32 PM
तमिल थलाइवाज की टीम :
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
28 Sep, 19 08:28 PM
दो टॉप रेडर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की ओर से रोहित गुलिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 18 मैचों में 105 अंक हासिल किया है। वहीं तेलुगू टाइटंस के फैंस को राहुल चौधरी और अजय ठाकुर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
28 Sep, 19 08:21 PM
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम :
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
28 Sep, 19 08:09 PM
तमिल थलाइवाज की टीम :
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।