प्रो कबड्डी लीग-2019 में 16 अगस्त को दूसरा मैच गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।
कैसा रहा बीते मैच में प्रदर्शन: जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने पिछले मैच में पुणेरी पल्टन को 33-25 से मात दी थी। वहीं गुजरात अपने पिछले 4 मैच लगातार हार चुका है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 6 में से 5 मैच जीतकर तीसरे, जबकि गुजरात 8 में से 5 मैच हारकर सातवें पायदान पर है।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें: जयपुर की ओर से दीपक नरवाल, संदीप कुमार, सुनील सिद्धागावले, नितिन रावल और दीपक निवास हुड्डा से फैंस को उम्मीदें होंगी। वहीं गुजरात की तरफ से अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, प्रवेश भैंसवाल और रोहित गूलिया कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच इस का प्रसारण रविवार को शाम 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
टीमें:
जयपुर पिंक पैंथर्स:
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।