प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 44वां मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के एका एरिना बाई ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 22-19 से हरा दिया।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम को अपने सभी घरेलू मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और सीजन में दूसरी टीम बन गई है, जिसने सभी घरेलू मैच गंवाए हैं। इससे पहले तेलुगू टाइटंस को सभी घरेलू मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
गुजरात की टीम ने लगातार छह मैच गंवाए हैं और उसे 9 मैचों में सिर्फ तीन जीत मिली है। वहीं जयपुर की 7 मैचों में यह छठी जीत मिली है, जबकि उसे सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जयपुर की टीम इस जीत के साथ ही 30 अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम :
रेडर : अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर : अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर : पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
16 Aug, 19 09:54 PM
जयपुर ने गुजरात को हराया
जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 22-19 से हरा दिया।
16 Aug, 19 09:45 PM
जयपुर को एक अंक की बढ़त
दूसरे हाफ के 17वें मिनट में गुजरात के रेडर को जयपुर के संदीप धुल ने टैकल कर अपनी टीम को एक अंकों की बढ़त दिलाई। स्कोर- जयपुर : 18, गुजरात : 17
16 Aug, 19 09:41 PM
गुजरात ने स्कोर बराबर किया
दूसरे हाफ के 16वें मिनट में गुजरात के जीबी मोरे ने दो प्वाइंट हासिल कर स्कोर को बराबर किया। स्कोर- जयपुर : 17, गुजरात : 17
16 Aug, 19 09:40 PM
जयपुर को दो अंकों की बढ़त
मैच में अब 4 मिनट का खेल बचा हुआ है और जयपुर को गुजरात के खिलाफ दो अंकों की बढ़त हासिल हो गई है। स्कोर- जयपुर : 17, गुजरात : 15
16 Aug, 19 09:30 PM
गुजरात ने बनाई बढ़त
दूसरे हाफ से 9वें मिनट में गुजरात की ओर से सचिन ने डू ऑर डाई रेड में दो खिलाड़ियों को आउट कर बढ़त हासिल की। स्कोर- जयपुर : 13, गुजरात : 14
16 Aug, 19 09:26 PM
जयपुर को दो अंकों की बढ़त
दूसरे हाफ में अब तक तीन मिनट का खेल हो चुका है और जयपुर की टीम ने गुजरात पर दो अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- जयपुर : 13, गुजरात : 11
16 Aug, 19 09:24 PM
दूसरे हाफ का खेल शुरू
जयपुर पिंक पैंथर्स को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के दूसरे हाफ का खेल शुरू।
16 Aug, 19 09:12 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ एक अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- जयपुर : 10, गुजरात : 9
16 Aug, 19 09:08 PM
जयपुर को दो अंकों की बढ़त
पहले हाफ का 17 मिनट का खेल हो चुका है और जयपुर की टीम को दो अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- जयपुर : 9, गुजरात : 7
16 Aug, 19 08:51 PM
गुजराज-जयपुर के बीच मैच शुरू
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच शुरू। जयपुर की ओर से पहला रेड कप्तान दीप हुडा ने की।
16 Aug, 19 07:45 PM
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
16 Aug, 19 07:45 PM
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम :
रेडर : अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर : अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर : पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
16 Aug, 19 07:36 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने पिछले मैच में पुणेरी पल्टन को 33-25 से मात दी थी। वहीं गुजरात अपने पिछले 4 मैच लगातार हार चुका है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 6 में से 5 मैच जीतकर तीसरे, जबकि गुजरात 8 में से 5 मैच हारकर सातवें पायदान पर है।
16 Aug, 19 07:33 PM
जयपुर से भिड़ेगी गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम
प्रो कबड्डी लीग-2019 में 16 अगस्त को दूसरा मैच गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।