प्रो कबड्डी लीग-2019 में 23 सितंबर को दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जो 39-39 से टाई रहा। ये इन दोनों टीमों के बीच पीकेएल इतिहास का पहला टाई मैच रहा।
मुकाबले के दूसरे मिनट बेंगलुरु ने लीड बना ली थी, लेकिन 7वें मिनट दिल्ली ने मैच को बराबरी पर ला दिया। यहां से दिल्ली ने शानदार खेलते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक 22-19 से लीड बनाई।
मैच के 34वें मिनट दिल्ली को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से हरियाणा ने दिल्ली की लीड को 2 अंकों के फासले में ला दिया। यहां से दिल्ली लगातार अपनी बढ़त को बनाने की कोशिश करती रही, लेकिन आखिरी क्षण में बेंगलुरु ने नवीन कुमार को टैकल कर मैच टाई करवा लिया।
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
23 Sep, 19 09:45 PM
टाई हुआ मैच
ये मुकाबला 39-39 से टाई हो चुका है।
23 Sep, 19 09:32 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली 16 में से 13 मैच जीतकर 69 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं बेंगलुरु ने 17 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 50 अंकों के साथ छठे पायदान पर है।
23 Sep, 19 09:29 PM
दिल्ली ऑलआउट
मैच के 34वें मिनट दिल्ली को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से हरियाणा ने दिल्ली की लीड को 2 अंकों के फासले में ला दिया है। दिल्ली 35, बेंगलुरु 33
23 Sep, 19 09:28 PM
7 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 7 मिनट बाकी। बेंगलुरु के पवन ने रेड में 2 खिलाड़ियों को आउट किया। दिल्ली पर ऑलआउट का खतरा। बेंगलुरु 30, दिल्ली 34
23 Sep, 19 09:19 PM
16 मिनट बाकी
24वें मिनट दिल्ली ने 26-20 से लीड बना रखी है। फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
23 Sep, 19 09:16 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 22-19 से लीड बना रखी है।
23 Sep, 19 08:59 PM
विशाल का दूसरा कामयाब डैश
मैच के 15वें मिनट विशाल ने दूसरा कामयाब डैश लगाया। इस वक्त दिल्ली ने 1 अंक की लीड बना ली है। दिल्ली 12, बेंगलुरु 11
23 Sep, 19 08:49 PM
नवीन के 200 रेड अंक
मैच के 7वें मिनट दिल्ली के नवीन कुमार ने पीकेएल इतिहास में अपने 200 रेड अंक पूरे कर लिए हैं। फिलहाल दिल्ली ने मुकाबले में 7-7 से बराबरी कर ली है।
23 Sep, 19 08:43 PM
मैच शुरू
मैच के पहले ही मिनट दोनों टीमों ने अपना खाता खोल लिया है। दिल्ली से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। दिल्ली 1, बेंगलुरु 3
23 Sep, 19 08:24 PM
इन पर रहेंगी नजरें:
बेंगलुरु के पवन कुमार सेहरावत 217, जबकि दिल्ली के नवीन कुमार 197 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं बेंगलुरु की ओर से मनिंदर सिंह 46 और दिल्ली की तरफ से रविंदर पहल 44 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
23 Sep, 19 08:15 PM
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
23 Sep, 19 08:04 PM
दबंग दिल्ली:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।