प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 28 जुलाई को दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाना है। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
प्रदर्शन पर एक नजर: दिल्ली ने अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-33, जबकि अगले मैच में तेमिल थलाइवाज को 30-29 से मात दी थी। वहीं हरियाणा ने अपने इकलौते मैच में पुणेरी पल्टन को 34-24 से शिकस्त दी थी।
प्वाइंट्स टेबल में कहां हैं दोनों टीमें: अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली अपने दोनों मैच जीतकर दूसरे, जबकि हरियाणा पहले ही मैच में जीत हासिल कर सातवें पायदान पर मौजूद है।
कहां देख सकते हैं दबंग दिल्ली vs हरियाणा स्टीलर्स का मैच: दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होने वाले इस का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
दबंग दिल्ली की टीम:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम:
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांथ कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकाश खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।