हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के रोमांचक मुकाबले में गुजरात फार्च्यून जायंट्स को 38-37 से हरा दिया। ये मुकाबला पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेला गया।
मैच का पहला अंक हरियाणा ने बोनस के जरिए अपने नाम किया, लेकिन रोहित गुलिया ने सुपर रेड लगाकार गुजरात की शानदार शुरुआत करा दी। 9वें मिनट तक हरियाणा को पहली बार ऑलाउट का सामना करना पड़ गया, जहां से गुजरात ने लीड मजबूत कर ली। पहले हाफ की समाप्ति गुजरात ने 19-14 से अपने पक्ष में की।
गुजरात के 38वें मिनट गुजरात को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा ने लीड अपने पक्ष में कर ली। आखिरी मिनट काफी रोमांचक रहा, लेकिन आखिरी रेड में गुजरात के रेडर को डैश आउट कर हरियाणा ने 1 अंक से जीत दर्ज कर ली।
हरियाणा की इस सीजन में 19 मैचों में यह 12वीं जीत है। यह टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। उसके अलावा दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स टीमों भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। गुजरात की टीम के 20 मैचों से 45 अंक है और वह 12 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है।
विकास कंडोला इस मैच में हरियाणा के हीरो रहे। विकास ने 10 अंक जुटाए। इसके साथ विकास ने इस सीजन में अपने 150 रेड अंक पूरे किए। गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने सुपर-10 पूरा करते हुए कुल 11 अंक बनाए। सोनी ने आठ अंकों का योगदान दिया।