PKL 2019, Dabang Delhi vs Jaipur Pink Panthers: दिल्ली ने लगाया जीत का चौका, अंकतालिका में बनाई टॉप पर बनाई जगह

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 5, 2019 22:50 IST2019-08-05T22:32:42+5:302019-08-05T22:50:07+5:30

दिल्ली ने रेड से 21, टैकल से आठ, ऑलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक लिए। जयुपर की ओर से दीपक हुड्डा ने 11 अंक बटोरे।

PKL 2019: Dabang Delhi K.C. Beat Jaipur Pink Panthers (35-24 ) | PKL 2019, Dabang Delhi vs Jaipur Pink Panthers: दिल्ली ने लगाया जीत का चौका, अंकतालिका में बनाई टॉप पर बनाई जगह

PKL 2019, Dabang Delhi vs Jaipur Pink Panthers: दिल्ली ने लगाया जीत का चौका, अंकतालिका में बनाई टॉप पर बनाई जगह

दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र के एक मैच में सोमवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-24 से हराया। दिल्ली के रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वी को इस सत्र की पहली हार का स्वाद चखाया। 

पहले हाफ की समाप्ति के बाद दबंग दिल्ली 16-10 से आगे थी। दूसरे हाफ में भी लगातार अंक लेते हुए एक समय अपनी बढ़त को 29-17 तक पहुंचा दिया और फिर 35-24 से जीत दर्ज कर ली।

दिल्ली के नवीन कुमार ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी तथा एक और सुपर 10 बनाया जो इस सत्र में उनका चौथा और लगातार तीसरा सुपर 10 है। उन्होंने 18 रेड से कुल 12 अंक बनाये और पूरे मैच में बेहतरीन खेल दिखाया। चंद्रन रणजीत ने भी शानदार खेल दिखाकर आठ रेड अंक बनाए। नवीन और रणजीत ने कुल मिलाकर 20 अंक बनाये जो निर्णायक साबित हुए। 

दिल्ली ने रेड से 21, टैकल से आठ, ऑलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक लिए। जयुपर की ओर से दीपक हुड्डा ने 11 अंक बटोरे। जयुपर को रेड से 19, टैकल से तीन और दो अतिरिक्त अंक मिले। प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो दिल्ली 5 में से 4 मैच जीतकर पहले पायदान, जबकि जयपुर 5 में से 1 मुकाबला गंवाकर दूसरे स्थान पर आ गया है।

Web Title: PKL 2019: Dabang Delhi K.C. Beat Jaipur Pink Panthers (35-24 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे