PKL 2019, Dabang Delhi vs Gujarat Fortune Giants: नवीन ने लगाया लगातार 13वां सुपर-10, दिल्ली ने जीता मैच
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 15, 2019 21:34 IST2019-09-15T21:34:36+5:302019-09-15T21:34:36+5:30
PKL 2019, Dabang Delhi vs Gujarat Fortune Giants: दबंग दिल्ली के लिए नवीन ने 15 मैचों में अपना 14वां और लगातार 13वां सुपर 10 लगाया और 13 प्वाइंट्स लिए।

PKL 2019, Dabang Delhi vs Gujarat Fortune Giants: नवीन ने लगाया लगातार 13वां सुपर-10, दिल्ली ने जीता मैच
प्रो कबड्डी लीग-2019 में 15 सितंबर को पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 34-30 से मात दी। ये मुकाबला पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
मैच के पहले हाफ तक दिल्ली ने 20-9 से लीड बनाए रखी। इस दौरान गुजरात को एक बार ऑलआउट का भी सामना करना पड़ा। पहले हाफ में दिल्ली की टीम पूरी तरह से हावी रही।
दूसरे हाफ के पहले ही मिनट गुजरात को दोबारा ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से दिल्ली की लीड़ काफी मजबूत हो चुकी थी। हालांकि 26वें मिनट गुजरात ने वापसी करते हुए दिल्ली को ऑलआउट कर उनकी लीड को कम कर दिया, लेकिन मैच को अपने पक्ष में ना कर सका।
दबंग दिल्ली के लिए नवीन ने 15 मैचों में अपना 14वां और लगातार 13वां सुपर 10 लगाया और 13 प्वाइंट्स लिए। नवीन ने पीकेएल में अपना 350 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए।
इस जीत के साथ दबंग दिल्ली ने इस सीजन में गुजरात से मिली पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। पीकेएल के इतिहास में दिल्ली की गुजरात पर आठ मैचों में यह दूसरी जीत है।
दबंग दिल्ली की टीम 64 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मजबूती से बनी हुई है। वहीं गुजरात की टीम 35 अंक के साथ 8वें पायदान पर है। टीम की यह लगातार तीसरी हार है।