प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 77वें मैच में बेंगलुरु बुल्स की टीम ने अपना आखिरी घरेलू मैच तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया। बेंगलुरु को श्री कंतीरवा स्टेडियम में खेले गए इस में बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में 40-39 से तेलुगू टाइटंस को हरा दिया।
बेंगलुरु बुल्स की घरेलू ग्राउंड में यह लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए होम लेग खत्म किया। बेंगलुरु की टीम 15 मैचों में 9 जीत दर्ज करते हुए 48 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं तेलुगू टाइटंस की 13 मैचों में यह सातवीं हार है और टीम 29 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर मौजूद है।
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स की ओर से पवन सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 23 अंक हासिल किया। बेंगलुरु की जीत में रोहित कुमार ने 5 अंक और महेंदर सिंह ने तीन अंक अर्जित किए।
इस मैच में तेलुगू टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने भी शानदार खेल दिखाया और पवन के बराबर 23 अंक अर्जित किया, लेकिन दूसरे हाफ में कमजोर डिफेंस के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। तेलुगू के लिए सिद्धार्थ के अलावा अवोजर मिघानी ने चार और फरहाद ने दो अंक बनाया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बेंगलुरु बुल्स की टीम :
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
तेलुगू टाइटंस की टीम :
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
06 Sep, 19 09:56 PM
बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 40-39 से हराया
बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में 40-39 से तेलुगू टाइटंस को हरा दिया। बेंगलुरु बुल्स की घरेलू ग्राउंड में यह लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए होम लेग खत्म किया। बेंगलुरु की टीम 15 मैचों में 9 जीत दर्ज करते हुए 48 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं तेलुगू टाइटंस की 13 मैचों में यह सातवीं हार है और टीम 29 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर मौजूद है।
06 Sep, 19 09:47 PM
सिद्धार्थ देसाई का सुपर रेड
दूसरे हाफ के 18वें मिनट में सिद्धार्थ देसाई ने एक बार फिर सुपर रेड करते हुए बेंगलुरु के तीन खिलाड़ियों को आउट किया और स्कोर बराबर किया। स्कोर- बेंगलुरु: 36, तेलुगू : 36
06 Sep, 19 09:45 PM
तेलुगू ने बेंगलुरु को ऑल आउट किया
दूसरे हाफ के 16वें मिनट में सिद्धार्थ देसाई ने सुपर रेड करते हुए बेंगलुरु के चार खिलाड़ियों को आउट किया और इसी के साथ बेंगलुरु की टीम ऑल आउट हो गई। स्कोर- बेंगलुरु: 35, तेलुगू : 33
06 Sep, 19 09:32 PM
बेंगलुरु ने तेलुगू को ऑल आउट किया
दूसरे हाफ के 13वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइंटस को दूसरी बार ऑल आउट किया। स्कोर- बेंगलुरु: 32, तेलुगू : 23
06 Sep, 19 09:20 PM
बेंगलुरु ने तेलुगू को ऑल आउट किया
बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट कर 7 अंकों की बढ़ बनाई। स्कोर- बेंगलुरु: 19, तेलुगू : 12
06 Sep, 19 08:55 PM
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस के बीच कांटे की टक्कर
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है और पहले हाफ के छठे मिनट तक स्कोर 5-5 की बराबरी पर है। स्कोर- बेंगलुरु: 5, तेलुगू : 5
06 Sep, 19 08:48 PM
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस के बीच मैच शुरू
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस के बीच मैच शुरू हो गया है। बेंगलुरु की ओर से रोहित कुमार ने पहला रेड किया, लेकिन आउट हो गए और तेलुगू को बढ़त हासिल हो गई।
06 Sep, 19 07:38 PM
तेलुगू टाइटंस की टीम :
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
06 Sep, 19 07:37 PM
बेंगलुरु बुल्स की टीम :
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
06 Sep, 19 07:28 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बेंगलुरु की टीम ने अपने घरेलू सीजन में लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है और टीम 43 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं तेलुगू टाइटंस की टीम ने अब तक 12 में से चार मैचों में जीत दर्ज की है और टीम 29 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर मौजूद है।
06 Sep, 19 07:26 PM
आखिरी घरेलू मैच में टाइटंस से भिड़ेगी बेंगलुरु बुल्स की टीम
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 77वें मैच में बेंगलुरु बुल्स की टीम अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में तेलुगू टाइटंस से भिड़ेगी। बेंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस के बीच यह मैच बेंगलुरु को श्री कंतीरवा स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।