प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के 15वें मैच में रविवार (28 जुलाई) को बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को 30-26 से मात दी। मुंबई में खेले गए इस रोमांचक मैच के आखिरी मिनटों में बुल्स ने मैच का पासा अपने पक्ष में किया।
मैच के पहले 8 मिनट पिछड़ने के बाद बेंगलुरु ने 2 अंकों की लीड बना ली। हालांकि शुरुआती 20 मिनट तक लीड ने 6 बार पाला बदला। हालांकि पहले हाफ की समाप्ति तक बेंगलुरु बुल्स के पास 13-11 की लीड रही।
मुकाबले के 24वें मिनट मुंबई ने आखिरकार बेंगलुरु को ऑलआउट कर मुकाबले में लीड बना ली। मैच खत्म होने में तीन मिनट बाकी थे, इसी बीच बेंगलुरु बुल्स ने वापसी करते हुए लीड बना ली। डेढ़ मिनट शेष रहते मुंबई ऑलआउट हो गई, जहां से बेंगलुरु ने मैच अपने हाथ से निकलने नहीं दिया।
मुंबई की ओर से अर्जुन डेसवाल ने 6 रेड अंक, जबकि फजल अत्राचली ने 2 टैकल प्वाइंट्स जुटाए। वहीं बेंगलुरु की तरफ से पवन सेहरावत ने 11 रेड अंक, जबकि मनिंदर सिंह ने 3 टैकल प्वाइंट्स टीम के खाते में जोड़े।
रेड प्वाइंट्स के मामले में दोनों टीमों में 15-15 की बराबरी रही, जबकी टैकल में बेंगलुरु 7-4 से आगे रहा। ऑलआउट के दोनों टीमों को 2-2 प्वाइंट्स मिले, जबकि बेंगलुरु को 6 और मुंबई को 5 अतिरिक्त अंक मिले।