प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में रविवार (1 सितंबर) को बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 33-27 से शिकस्त दी। अंकतालिका में नजर डालें, तो बेंगलुरु 13 में से 7 मैच जीतकर तीसरे, जबकि थलाइवाज 12 में से 7 मैच गंवाकर 9वें पायदान पर आ गया है।
बेंगलुरु ने रेड में 22, जबकि थलाइवाज ने 14 अंक जुटाए। वहीं टैकल में थलाइवाज 12-8 से आगे रहा। बेंगलुरु को ऑलआउट के 2 प्वाइंट्स मिले, जबकि अतिरिक्त में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।
पवन सहरावत ने टीम के लिए सबसे अधिक 17 पॉइंट हासिल किए। वहीं राहुल चौधरी ने इतिहास रचते हुए पीकेएल इतिहास में अपने 950 पॉइंट पूरे किए। इससे पहले प्रदीप नरवाल यह कारनामा कर चुके हैं।