प्रो कबड्डी लीग-2019 में 2 अक्टूबर को बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। ये मुकाबला पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
मुकाबले में बुल्स ने पहले ही मिनट 2 अंक जुटाकर लीड बना ली। हरियाणा को खाता खोलने के लिए दूसरे मिनट का इंतजार करना पड़ा। मैच के आठवें मिनट बुल्स को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा ने दोगुनी लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए 28-18 से लीड बना ली।
मैच के 38वें मिनट हरियाणा को एक बार फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से मुकाबला हरियाणा से काफी दूर निकल चुका था। इस मैच में जीत के साथ बुल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन चुकी है।
पवन सहरावत ने फिर से बुल्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया जिससे बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को करारी शिकस्त दी। सहरावत ने रिकॉर्ड 39 अंक बनाये। उन्होंने प्रदीप नारवाल के किसी एक मैच में 34 अंक बनाने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।