प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 81वां मैच बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पल्टन के बीच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इस मुकाबले में बंगाल ने पुणे पर 42-39 से जीत दर्ज की।
मैच की शुरुआत में तेजी से अंक लेकर पुणे ने लीड बना ली, लेकिन छठे मिनट बंगाल ने सुपर रेड के दम पर बराबरी कर ली। हालांकि पुणे ने 19वें मिनट बंगाल को ऑलआउट जरूर किया, लेकिन पहले हाफ का अंत बंगाल ने 21-20 से अपने पक्ष में किया।
दूसरे हाफ में पुणे ने शानदार वापसी की। मैच के 35वें मिनट बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट करके पुणे ने अपनी लीड मजबूत कर ली। मैच के 39वें मिनट नबीबख्श ने एक ही रेड में 5 अंक दिलाकर बंगाल को लीड में ला दिया और यहां से पुणे मैच बचा नहीं सका।
बंगाल वॉरियर्स की टीम :रेडर : भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
पुणेरी पल्टन की टीम :रेडर : नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।डिफेंडर : शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।ऑलराउंडर : अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
08 Sep, 19 09:41 PM
बंगाल ने जीता मैच
बंगाल ने ये मैच 42-39 से अपने नाम कर लिया है।
08 Sep, 19 09:29 PM
बंगाल दूसरी बार ऑलआउट
मैच के 35वें मिनट बंगाल दूसरी बार ऑलआउट। यहां से पुणे ने अपनी लीड को मजबूत कर लिया है।
08 Sep, 19 09:16 PM
15 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 15 मिनट का समय शेष रह गया है। पुणे ने इस वक्त 24-23 से लीड बना रखी है।
08 Sep, 19 09:09 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
गुजरात के खिलाफ टाई से शुरुआत करने वाली बंगाल की टीम ने अब तक 13 मुकाबलों में 6 जीते हैं, चार हारे हैं और तीन मैच टाई हुआ है। वहीं पुणेरी पल्टन की टीम ने अब तक 13 मैचों में से सिर्फ चार जीते हैं और टीम 28 अंकों के साथ 10वे नंबर पर मौजूद है।
08 Sep, 19 09:04 PM
बंगाल ऑलआउट
मैच के 18वें मिनट पुणे ने बंगाल को ऑलआउट कर लीड बना ली है। पुणे 20, बंगाल 19
08 Sep, 19 08:56 PM
12 मिनट पूरे
12 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। बंगाल इस वक्त 13-10 से लीड में है।
08 Sep, 19 08:52 PM
बंगाल की लीड
मैच के 7वें मिनट तक बंगाल ने लीड बना ली है। बंगाल इस वक्त 8-6 से आगे है।
08 Sep, 19 08:45 PM
मैच शुरू
मुकाबले का पहला अंक पुणे ने अपने नाम कर लिया है। ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है।
08 Sep, 19 08:27 PM
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
बंगाल के रेडर मनिंदर ने गुजरात के खिलाफ 9 अंक हासिल कर घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन की शुरुआत की। पुणे के खिलाफ मनिंदर एक बार फिर कमाल कर सकते हैं, वहीं पुणेरी पल्टन की ओर से मंजीत और पंकज मोहिते बंगाल के लिए मुश्किल बन सकते हैं।
08 Sep, 19 08:21 PM
बंगाल वॉरियर्स की टीम :
रेडर : भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
08 Sep, 19 08:10 PM
पुणेरी पल्टन की टीम :
रेडर : नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।डिफेंडर : शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।ऑलराउंडर : अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।