प्रो कबड्डी लीग-2019 में 30 सितंबर को पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जिसमें बंगाल ने 42-33 से जीत दर्ज की।
अपनी पहली ही रेड में अंक निकालकर दोनों टीमों ने खाता खोला, लेकिन तीसरे मिनट तक दिल्ली ने लीड कायम कर ली। हालांकि बंगाल ने 7वें मिनट तक पहली बार बढ़त को अपने नाम कर लिया। टेबल टॉपर दिल्ली पहले हाफ तक पिछड़ती रही और हरियाणा ने इसे 25-14 से अपने नाम रखा।
27वें मिनट तक दिल्ली को तीसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से ये टीम मैच में काफी पीछे छूट चुकी थी। हालांकि 33वें मिनट हरियाणा को भी ऑलआउट झेलना पड़ा, लेकिन दिल्ली ये मुकाबला नहीं बचा सकी।
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
30 Sep, 19 08:29 PM
बंगाल ने जीता मैच
बंगाल ने ये मुकाबला 42-33 से जीत लिया है।
30 Sep, 19 08:23 PM
3 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 3 मिनट बाकी रह गए हैं। बंगाल ने इस वक्त 40-31 से लीड बना रखी है।
30 Sep, 19 08:13 PM
बंगाल ऑलआउट
मैच के 32वें मिनट बंगाल ऑलआउट। इसी के साथ दिल्ली ने वापसी की शुरुआत कर दी है। बंगाल 39, दिल्ली 29
30 Sep, 19 08:13 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली 19 में से 15 मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं बंगाल ने 19 में से 4 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 73 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। दिल्ली और बंगाल की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
30 Sep, 19 08:08 PM
दिल्ली तीसरी बार ऑलआउट
दिल्ली की टीम मैच के 27वें मिनट तक तीसरी बार ऑलआउट। इसी बीच बंगाल के कप्तान मनिंदर चोटिल हुए। बंगाल 36, दिल्ली 20
30 Sep, 19 08:06 PM
मनिंदर सिंह का सुपर-10
मनिंदर सिंह ने मैच के 26वें मिनट सुपर-10 पूरा किया। ये बतौर कप्तान उनका दसवां सुपर-10 रहा। बंगाल ने मुकाबले में 12 अंकों की लीड बना रखी है। बंगाल 31, दिल्ली 19
30 Sep, 19 08:04 PM
लगातार पिछड़ रही दिल्ली
दिल्ली की टीम मुकाबले में लगातार पिछड़ रही है। बंगाल ने मैच के 23वें मिनट तक 29-16 से लीड बना रखी है।
30 Sep, 19 07:55 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच के पहले 20 मिनट में टेबल टॉपर दबंग दिल्ली पिछड़ रही है। बंगाल ने 25-14 से लीड बना रखी है।
30 Sep, 19 07:46 PM
नवीन कुमार ने निकाले 2 टच प्वाइंट्स
नवीन कुमार ने मैच के 13वें मिनट 2 टच प्वाइंट निकालकर टीम बंगाल की लीड को कुछ हद तक कम किया। इसी बीच दिल्ली ने रिव्यू भी गंवा दिया है। बंगाल 14, दिल्ली 10
30 Sep, 19 07:38 PM
बंगाल ने लीड अपने पक्ष में की
मैच के 7वें मिनट बंगाल ने पहली बार लीड अपने पक्ष में कर ली है। सुकेश हेगड़े ने रेड में 2 अंक निकाले। मनिंदर सिंह एक बार फिर से अंदर आ चुके हैं। बंगाल 7, दिल्ली 5
30 Sep, 19 07:37 PM
नवीन आउट
मैच के छठे मिनट नवीन कुमार पहली बार आउट। मुकाबला इस वक्त 5-5 की बराबरी पर आ चुका है।
30 Sep, 19 07:34 PM
दिल्ली ने बनाई लीड
मैच के तीसरे मिनट तक दिल्ली की टीम ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। दिल्ली के दोनों विभाग काम कर रहे हैं। दिल्ली 3, बंगाल 1
30 Sep, 19 07:32 PM
मैच शुरू
दिल्ली ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। मनिंदर सिंह ने पहली ही रेड में अंक निकाला। वहीं चंद्रन रंजीत ने अपनी पहली ही रेड में दिल्ली को बोनस दिलाया। दिल्ली 1, बंगाल 1
30 Sep, 19 07:17 PM
इन पर रहेंगी नजरें:
दिल्ली के नवीन कुमार 241, जबकि बंगाल के पंकज मनिंदर सिंह 192 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं बंगाल की ओर से बलदेव सिंह 56 और दिल्ली की तरफ से रविंदर पहल 55 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
30 Sep, 19 06:50 PM
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
30 Sep, 19 06:41 PM
दबंग दिल्ली:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।