प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 78वां मैच बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच खेला गया। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स की टीम ने अपने पहले घरेलू मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ 25-25 का टाई खेला। इस टाई मैच के बाद दोनों टीमों को तीन-तीन अंक बांटना पड़ा।
बंगाल की टीम इसके बाद 43 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। बंगाल की टीम ने अब तक 13 मुकाबलों में 6 जीते हैं, चार हारे हैं और तीन मैच टाई हुआ है। वहीं गुजरात की टीम 13 मैचों में 5 जीत, 7 हार और एक टाई के साथ 33 अंक हासिल किए है और टीम 8वें नंबर पर है।
बंगाल वॉरियर्स की ओर से मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 9 अंक हासिल किया और मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई। मनिंदर ने 8 टच प्वाइंट हासिल किया, जबकि एक अंक बोनस लेकर बनाया। इसके अलावा बंगाल के लिए के. प्रपंजन ने चार, जबकि बलदेव सिंह और मोहम्मद नबीबख्श ने तीन-तीन अंक हासिल किया।
गुजरात के लिए सचिन और सोनू ने 6-6 अंक हासिल किया। सब्सिट्यूट किए गए खिलाड़ी रोहित गुलिया ने पांच अंक हासिल कर टाई में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा गुजरात के लिए सुनील कुमार ने तीन अंक अपनी टीम के लिए बनाया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स:
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
07 Sep, 19 08:31 PM
बंगाल ने गुजरात के खिलाफ टाई खेला
बंगाल वॉरियर्स की टीम ने अपने पहले घरेलू मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ 25-25 का टाई खेला।
07 Sep, 19 08:24 PM
बंगाल-गुजरात के बीच कांटे की टक्कर
बंगाल और गुजरात के बीच मैच में चार मिनट का खेल बचा है और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। स्कोर- बंगाल : 22, गुजरात : 23
07 Sep, 19 08:10 PM
बंगाल और गुजरात के बीच स्कोर बराबर
बंगाल और गुजरात के बीच दूसरे हाफ में 8 मिनट का खेल हो चुका है और स्कोर 19-19 की बराबरी पर चल रहा है। स्कोर- बंगाल : 19, गुजरात : 19
07 Sep, 19 08:02 PM
दूसरे हाफ का खेल शुरू
बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है।
07 Sep, 19 07:56 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है। बंगाल की टीम ने 15-13 की बढ़त बना ली है। स्कोर- बंगाल : 15, गुजरात : 13
07 Sep, 19 07:51 PM
गुजरात ने स्कोर बराबर किया
मैच के 16वें मिनट में गुजरात के सोनू ने सुपर रेड करते हुए बंगाल के तीन खिलाड़ियों को आउट किया और मैच में वापसी करते हुए स्कोर 12-12 बराबर किया। स्कोर- बंगाल : 12, गुजरात : 12
07 Sep, 19 07:49 PM
बंगाल की टीम ने बनाई बढ़त
पहले हाफ में 15 मिनट का खेल खत्म हो चुका है और बंगाल की टीम ने गुजरात के खिलाफ 4 अंकों की बढ़त बना ली है। स्कोर- बंगाल : 12, गुजरात : 9
07 Sep, 19 07:42 PM
बंगाल-गुजरात के बीत कांटे की टक्कर
पहले हाफ का 8 मिनट का खेल हो चुका और बंगाल-गुजरात के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। स्कोर- बंगाल : 7, गुजरात : 7
07 Sep, 19 07:34 PM
बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच मैच शुरू
बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच मैच शुरू हो गया है। बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने पहला रेड किया और दो प्वाइंट हासिल किया।
07 Sep, 19 07:10 PM
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम :
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
07 Sep, 19 07:09 PM
बंगाल वॉरियर्स की टीम :
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
07 Sep, 19 07:03 PM
दोनों टीमों की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के रेडर मनिंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है और 12 मैचों में 95 अंक हासिल किया है। इस मैच में बंगाल की ओर से फिर कमाल कर सकते हैं। गुजरात की ओर से रोहित गुलिया पर नजर होगी, जिन्होंने 12 मैचों में 62 अंक हासिल किया है।
07 Sep, 19 07:02 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बंगाल वॉरियर्स की टीम ने अब तक खेले 12 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है और टीम 40 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने अब तक खेले 12 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीत पाई है और टीम 30 अंकों के साथ 8वें नंबर पर मौजूद है।
07 Sep, 19 07:00 PM
गुजरात के खिलाफ घरेलू लेग की शुरुआत करेगी बंगाल की टीम
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 78वें मैच से बंगाल वॉरियर्स की टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ घरेलू लेग की शुरुआत करेगी। बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच यह मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में शनिवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।