Pro Kabaddi League Auction: पिछले सीजन किया शानदार प्रदर्शन, अबकी बार 1.45 करोड़ रुपये में बिके सिद्धार्थ देसाई

By भाषा | Updated: April 9, 2019 16:16 IST2019-04-09T16:05:25+5:302019-04-09T16:16:18+5:30

देसाई को मिलने वाली धनराशि हालांकि भिवानी के मोनू गोयत को पिछले साल मिली रिकॉर्ड धनराशि राशि से छह लाख रपपये कम है। दिलचस्प बात यह है कि गोयत को इस साल हरियाणा स्टीलर्स ने टीम में नहीं बनाए रखा और इस सत्र की नीलामी में यूपी योद्धा ने उन्हें 93 लाख रुपये में खरीदा।

PKL 2019 auction: Telugu Titans bag Siddharth Desai for Rs 1.45 cr | Pro Kabaddi League Auction: पिछले सीजन किया शानदार प्रदर्शन, अबकी बार 1.45 करोड़ रुपये में बिके सिद्धार्थ देसाई

(Photo Courtesy: Twitter/PKL)

उदीयमान रेडर सिद्धार्थ देसाई को तेलुगु टाइटन्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र की खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन सोमवार को 1.45 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि देकर खरीदा। महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले साल पीकेएल के छठे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था।

देसाई को मिलने वाली धनराशि हालांकि भिवानी के मोनू गोयत को पिछले साल मिली रिकॉर्ड धनराशि राशि से छह लाख रुपये कम है। दिलचस्प बात यह है कि गोयत को इस साल हरियाणा स्टीलर्स ने टीम में नहीं बनाए रखा और इस सत्र की नीलामी में यूपी योद्धा ने उन्हें 93 लाख रुपये में खरीदा।

जिन अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को आज नीलामी में खरीदा गया उनमें नितिन तोमर भी शामिल हैं जिन्हें पुणेरी पल्टन ने 1.20 करोड़ रपपये में टीम में बरकरार रखा। तमिल थलाईवास ने राहुल चौधरी को 94 लाख और यू मुंबा ने ऑलराउंडर संदीप नारवाल को 89 लाख रपपये में खरीदा।

पीकेएल का सातवां सत्र 19 जुलाई से नौ अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। पीकेएल की 12 फ्रेंचाइजी टीमों में से प्रत्येक को दो दिन की नीलामी में 4.4 करोड़ रपपये खर्च करने की अनुमति दी गई है।

English summary :
Telugu Titans bag Siddharth Desai by giving a huge amount of Rs 1.45 crore on Monday on the first day of the seventh season Pro Kabaddi League (PKL) auction.


Web Title: PKL 2019 auction: Telugu Titans bag Siddharth Desai for Rs 1.45 cr

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे