प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 24 जुलाई को तेलुगू टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जाना है। तेलुगू टाइटंस की टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद खराब रही है। इस टीम ने शुरुआती दोनों मैच हारे हैं, वहीं दिल्ली अपने पहले मैच में उतरेगा।
पुणे को उसके पहले मैच में मुंबई ने 31-25 से हराया था, जबकि अगले मुकाबले में उसे 13 प्वाइंट्स से तमिल थलाइवाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस वक्त 1 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है।
बीते सीजन में दिल्ली ने घर में छह में से पांच मैच जीते थे और वह प्लेऑफ तक पहुंची थी। बीते सत्र इस टीम को कुल 24 में से 10 में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 12 मैच जीते थे। ऐसे में दिल्ली काफी जोश में होगी।
वहीं तेलुगू टाइटंस ने दिल्ली के खिलाफ पिछले सीजन में एक ही मैच खेला था, जिसमें दिल्ली ने 34-29 से शानदार जीत दर्ज की थी। तेलुगू टाइटंस की टीम इस सीजन में अब तक अपने दोनों मैच हार चुकी है। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटने के लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।
तेलुगू टाइटंस की टीम:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
दबंग दिल्ली की टीम:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।