प्रो कबड्डी लीग-2019 में रविवार (4 अगस्त) को तमिथ थलाइवाज और पुणेरी पल्टन ने जीत दर्ज की। पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज के पहले मैच में थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को 35-28, जबकि दूसरे मुकाबले में पुणे ने पटना पाइरेट्स को 41-20 से मात दी।
रविवार को पहले मुकाबले में थलाइवाज ने हरियाणा को 7 अंकों से शिकस्त दी। हरियाणा के लिए जीत के हीरो विकास खंडोला रहे, जिन्होंने 15 रेड में 7 अंक जुटाए। उनके अलावा विकास काले ने 3 टैकल प्वाइंट्स लिए। वहीं तमिल थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी ने 23 रेड लगाकर 13 प्वाइंट्स लिए। वहीं डिफेंडर्स में मंजीत ने 3 अंक जुटाए।
हरियाणा 4 में से तीसरा मैच गंवाकर अंकतालिका में 10वें, जबकि तमिल थलाइवाज 4 में से दूसरा मुकाबला जीतकर 7वें पायदान पर पहुंचा चुका है। थलाइवाज को अब तक दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स ने शिकस्त दी है।
वहीं आज के दूसरे मैच में पुणे ने पटना को 21 अंकों से मात दी। पटना की ओर से प्रदीप नरवाल ने 13 रेड में 6 अंक जुटाए, जबकि जयदीप ने 3 टैकल अंक टीम के लिए बनाए। वहीं पुणे की तरफ से पंकज मोहिते ने 8 रेड में इतने ही अंक जुटाए, जबकि अमित कुमार ने 4 टैकल प्वाइंट्स अपने नाम किए।
पुणे ने लगातार तीन हार के बाद आखिरकार इस टूर्नामेंट अपना जीत का खाता खोल लिया। पुणे फिलहाल 4 में से 1 मैच जीतकर 11वें पायदान पर है। वहीं पटना 5 में से 3 मैच गंवाकर 8वें स्थान पर है।