...तो यहां खेला जाएगा PKL सीजन-7 का फाइनल मुकाबला
By भाषा | Updated: September 10, 2019 22:27 IST2019-09-10T22:27:28+5:302019-09-10T22:27:28+5:30
पीकेएल सीजन-7 के एलिमिनेटर मुकाबले 14 अक्टूबर खेले जाएंगे जबकि सेमीफाइनल 16 अक्टूबर को होगा।

...तो यहां खेला जाएगा PKL सीजन-7 का फाइनल मुकाबला
प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि सातवें सत्र का फाइनल 19 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मीडिया में जारी बयान के मुताबिक फाइनल के अलावा दो एलिमिनेटर्स और सेमीफाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही खेला जाएंगा।
एलिमिनेटर मुकाबले 14 अक्टूबर खेले जाएंगे जबकि सेमीफाइनल 16 अक्टूबर को होगा। बारह टीमों की इस टूर्नामेंट की तालिका में अभी दबंग दिल्ली केसी 59 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि बंगाल वारियर्स दूसरे स्थान पर है।