UPSSSC Recruitment 2018: एग्रीकल्चर सेक्टर में निकली है बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 28, 2018 18:40 IST2018-07-28T18:40:09+5:302018-07-28T18:40:09+5:30
त्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2018) ने एग्रीकल्चर सेक्टर में बंपर वैकेंसी निकाली है।

UPSSSC Recruitment 2018: एग्रीकल्चर सेक्टर में निकली है बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
नई दिल्ली, 28 जुलाई: सरकरी नौकरी में सपने संजोए रहे अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2018) ने एग्रीकल्चर सेक्टर में बंपर वैकेंसी निकाली है। बता दें कि यूपीएसएसएससी ने कुल 2053 कृषि तकनीकी सहायक पदों पर वैकेंसी निकली है। सभी उम्मीदवार 23 अगस्त 2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करें।
इसके यूपीएसएसएससी ने कुल 2053 पदों में से सामान्य के लिए 1031 पद, ओबीसी के लिए 555 पद और एससी के लिए 432 पद और एसटी के लिए 41 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन इन एग्रीकल्चर की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 40 साल से कम होनी चाहिए।
बता दें कि इन पदों पर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 185 रुपए आवेदन फीस के रुप में देने होंगे। वहीं एससी और एसटी को 95 रुपए और दिव्यांगों को 25 रुपए आवेदन फीस के रुप में जमा करने होगें। वेतन की बात करें कि 5000 रुपये से 20,200 रुपए तक सैलरी मिलेगी। उम्मीदवार 23 अगस्त 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं।