उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनट सर्विस सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। UPSSSC ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइ upsssc.gov.in पर जारी किया है। ये परीक्षा 24 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। इसके तहत आयोग 1403 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। आयोग ने एडमिट कार्ड शुक्रवार (19 दिसंबर 2019) को जारी किए।
इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। इसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 04.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने सूचना जारी कर कहा है कि सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है।
इस परीक्षा का आयोजन यूपी के 16 जिलों में किया जाएगा। ये एग्जाम 65 अंको का होगा। इसमें परीक्षार्थियों को 130 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। इसमें हिंदी के ज्ञान और विषय में लिखित योग्यता के लिए 60 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस के लिए 30 प्रश्न और सामान्य ज्ञान से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 30 अंक हिंदी ज्ञान और लिखित योग्यता के लिए, 15 अंक जनरल इंटेलिजेंस और 20 अंक सामान्य ज्ञान के लिए निर्धारित किए गए हैं।
UPSSSC 2019 का एग्जाम एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास 'Registration No' और ' Verification Code' होना आवश्यक है। 2. इसके बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं । 2. यहां दाएं तरफ 'News & Alerts' पर जाकर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 3. इसके बाद आप यहां पर 'Registration No' और 'Verification Code'के अलावा मांगी गई जानकरियां दर्ज करें।4. इतना करने के बाद आप एडमिट कार्ड देख सकते हैं। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं ताकि एग्जाम हॉल में इसे दिखा सकें।