UPSSSC जल्द निकालेगा ग्रुप सी पदों पर बंपर भर्ती, उत्तर प्रदेश सरकार ने विभागों को जारी किए ये निर्देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 09:30 AM2020-01-29T09:30:34+5:302020-01-29T09:30:34+5:30

विशेष सचिव ने विभागीय प्रमुखों से यह भी कहा है कि आयोग को प्रस्ताव भेजते समय रिक्तियों की गणना और आरक्षण की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

upsssc group c posts yogi government ordered departments to release proposal of vacant posts | UPSSSC जल्द निकालेगा ग्रुप सी पदों पर बंपर भर्ती, उत्तर प्रदेश सरकार ने विभागों को जारी किए ये निर्देश

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsविशेष सचिव ने विभागीय प्रमुखों से कहा है कि उन्हें सारा ब्योरा तय प्रोफार्मा पर देना होगा। यह प्रोफार्मा कार्मिक विभाग ने पत्र के साथ भेजा है। उन्हें यह भी घोषणा करनी होगी कि चयन वर्ष वार रिक्तियों एवं आरक्षण का आकलन पूरी प्रामाणिकता से किया गया है।  

उत्तर प्रदेश सरकार ने समूह-ग (तृतीय श्रेणी कर्मचारियों) के खाली पदों पर भर्ती के लिए यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आयोग को भेजे जाने वाले प्रस्तावों में खाली पदों की गणना और आरक्षण की पूर्ति की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी। 

इस संबंध में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के विशेष सचिव अरविंद मोहन चित्रांशी ने सभी विभागों के आला अधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि 15 दिसंबर, 2014 के शासनादेश के अनुसार वेतन बैंड-1 (5200-20200 रुपये) और ग्रेड पे 1900 रुपये एवं उससे अधिक लेकिन वेतन बैंड-2 (9300-34,800 रुपये) ग्रेड पे 4600 रुपये से कम के समूह-ग श्रेणी के सभी पदों की भर्ती का जिम्मा यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सौंपा गया है। 

विशेष सचिव ने विभागीय प्रमुखों से यह भी कहा है कि आयोग को प्रस्ताव भेजते समय रिक्तियों की गणना और आरक्षण की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। उन्हें इसकी प्रमाणिकता की घोषणा भी करनी होगी। उन्हें सारा ब्योरा तय प्रोफार्मा पर देना होगा। यह प्रोफार्मा कार्मिक विभाग ने पत्र के साथ भेजा है। साथ ही कहा है कि उन्हें यह भी घोषणा करनी होगी कि चयन वर्ष वार रिक्तियों एवं आरक्षण का आकलन पूरी प्रामाणिकता से किया गया है।  

Web Title: upsssc group c posts yogi government ordered departments to release proposal of vacant posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी