उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए ऐडमिट कार्ड जारी करेगा। अभ्यार्थी अपने एडमिट कार्ड यूपी पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड अगले हफ्ते एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। मालूम होगा कि यूपीपीआरपीबी ने यूपी पुलिस की 49,568 पदों के भर्तिया निकाला है। वहीं इसके लिए परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 में आयोजित की जाएगी।
जिन आवेदकों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वो यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को नियमित चेक करता रहे। ऐडमिट कार्ड किसी भी समय जारी हो सकते हैं। इन पदों के लिए चयन दो चरणों में होगा पहले चरण में लिखित एग्जाम होगा वहीं दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) होगा।
बता दें कि यूपी कॉन्सेटेबल एग्जाम में लिखित में ऑफलाइन तरीके से लिया जाएगा। एग्जाम में कुल 150 सवाल होंगे प्रत्येक सही जवाब के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, मेंटल एप्टिट्यूट, आईक्यू, रिजनिंग, न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।