रेलवे की 90 हजार नौकरियों के आवेदन की आज लास्ट डेट, दो करोड़ 80 लाख कर चुके हैं अप्लाई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 31, 2018 01:32 PM2018-03-31T13:32:40+5:302018-03-31T13:34:33+5:30

भारतीय रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर), टेक्निशियन, कारपेंटर और क्रेन ड्राइवर के 26,502 पदों के लिए आवेदन माँगा है। ये सभी पद सातवें वेतन आयोग के लेवल 2 के तहत आते हैं।

today is last date for applying 90000 post in Indian Railway 2.8 Crore has already applied | रेलवे की 90 हजार नौकरियों के आवेदन की आज लास्ट डेट, दो करोड़ 80 लाख कर चुके हैं अप्लाई

रेलवे की 90 हजार नौकरियों के आवेदन की आज लास्ट डेट, दो करोड़ 80 लाख कर चुके हैं अप्लाई

भारतीय रेलवे द्वारा निकाली गयी करीब 90 हजार नौकरियों के लिए दो करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारिख 31 मार्च है। ऐसे में आवनेदनकर्ताओं की संख्या अभी और बढ़ सकती है। रेल मंत्रालय अभी 20 हजार और पदों पर भर्ती निकाल सकता है। इस तरह रेलवे में करीब एक लाख 10 हजार पदों पर नियुक्ति होगी। 

भारतीय रेलवे सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा सबसे बड़ा नियोक्ता है। रेलवे में करीब 13 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। रेल मंत्रालय ने असिस्टेंट लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर), टेक्निशियन, कारपेंटर और क्रेन ड्राइवर के 26,502 पदों के लिए आवेदन माँगा है। ये सभी पद सातवें वेतन आयोग के लेवल 2 के तहत आते हैं। रेलवे ने गैंगमैन, स्विचमैन, ट्रैकमैन, केबिनमैन, वेल्डर, हेल्पर और पोर्टर के 62,907 पदों के लिए भी आवेदन मँगाये हैं। ये सभी पद सातवें  वेतन आयोग के लेवल 1 के तहत आते हैं। इन नौकरियों के लिए 10वीं पास और आईटीआई या समकक्ष प्रशिक्षण प्राप्त नौजवान आवेदन कर सकते हैं।

यहाँ क्लिक करके देखें रेलवे की 90 नौकरियों के लिए कैसे आवदेन करना है 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को अपनी मंत्रालय की प्राथमिकता बतायी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड के सदस्यों की संख्या आधी कर दी है। माना जा रहा है कि भारतीय रेलवे की सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार बढ़ती बेरोजगारी इन भर्तियों से विपक्ष की आलोचनाओं की धार कुंद करना चाहती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इन भर्तियों से सरकारी खजाने पर करीब चार हजार करोड़ रुपये सालाना का बोझ बढ़ेगा। भारतीय रेलवे द्वारा कर्मचारियों पर किया जाने वाला खर्च वित्त वर्ष 2016-17 में 69,713 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2017-18 में यह खर्च 72,706 रुपये और वित्त वर्ष 2018-19 में 76,452 रुपये करोड़ रहने का अनुमान है। 

 

Web Title: today is last date for applying 90000 post in Indian Railway 2.8 Crore has already applied

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे