खुशखबरी! भारतीय रेलवे में आई बंपर नौकरियों की बहार, अब एक लाख 20 हजार पदों पर होंगी भर्तियां

By रामदीप मिश्रा | Published: March 29, 2018 05:41 AM2018-03-29T05:41:24+5:302018-03-29T05:41:24+5:30

भारतीय रेलवे अभी 90 हजार पदों की भर्ती के आवेदन जमा करा रहा है और आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।

Vacancy in Indian Railways hiked by 20000 government jobs | खुशखबरी! भारतीय रेलवे में आई बंपर नौकरियों की बहार, अब एक लाख 20 हजार पदों पर होंगी भर्तियां

खुशखबरी! भारतीय रेलवे में आई बंपर नौकरियों की बहार, अब एक लाख 20 हजार पदों पर होंगी भर्तियां

भारतीय रेलवे ने पिछले दिनों रिक्त पड़े पदों पर करीब 90 हजार भर्तियां करने का ऐलान किया था, जिसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं। इसी बीच रेलवे ने एक बार फिर 20 हजार अतिरिक्त भर्तियां करने की घोषणा कर दी है। विभाग द्वारा जारी एक इन्फोग्राफिक के अनुसार के माध्यम से बताया गया है कि क्षेत्र में मौजूदा 90,000 रिक्त पदों को बढ़ाकर 1,10,000 कर दिया गया है, जिससे इस तरह 20,000 अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। 

ये भी पढ़ें-खुशखबरी! भारतीय रेलवे में हैं 2 लाख 40 हजार पदों पर वैकेंसी, रेल मंत्री पीयूष ने दी जानकारी

विभाग ने विभाग ने यह भी अधिसूचित किया है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में  9,000 से अधिक नौकरियां सृजित की गई हैं। इस संबंध में विज्ञापन मई में जारी किए जाएंगे। इसके अलावा एल -1 और एल -2 श्रेणियों में 10,000 अतिरिक्त नौकरियां सृजित की जाएंगी।



आपको बता दें कि भारतीय रेलवे अभी 90 हजार पदों की भर्ती के आवेदन जमा करा रहा है और आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। वह जिन पदों पर भर्तियां कर रहा है उनमें ग्रुप सी के लिए 26,502 रिक्तियां और ग्रुप डी के लिए 62,907 रिक्तियां हैं।

ये भी पढ़ें-यहां निकली हैं बंपर वैकेंसी, अप्लाई करने की आज है अंतिम तारीख

इसके अलावा इन पदों पर प्रारंभिक पंजीकरण उम्मीदवारों द्वारा उनके नाम और पते के साथ किया गया है। आवेदन के अगले चरण में उन्हें अन्य विवरण भरकर शुल्क का भुगतान करना होगा। आरआरबी आवेदन पत्र के प्रारंभिक पंजीकरण में, अभ्यर्थियों को अन्य विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ शैक्षणिक योग्यता के बारे जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

ये भी पढ़ें-10वीं पास के लिए 933 पदों पर निकली नौकरियां, 10000 रुपए है सैलरी

वहीं, भारतीय रेलवे की ग्रुप डी और ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा में बदलाव किया गया है, जिसके तहत 10वीं पास छात्र इस परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसमें आईटीआई या नेशनल अप्रेंटिंस सर्टिफिकेट प्राप्त छात्र भी शामिल हैं। इस संबंध में रेल मंत्री पियूष गोयल ने जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय रेलवे 10वीं कक्षा पास, आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) डिग्री धारक या एनसीटीवीटी प्राप्त छात्र ग्रुप सी और डी की नौकरियों के लिए आवेदन योग्य माने जाएंगे।

Web Title: Vacancy in Indian Railways hiked by 20000 government jobs

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे