नई दिल्ली, 18 अगस्त: SSC GD Constable 2018 की एप्लिकेशन जमा करने की प्रकिया शुरु हो चुकी है। स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने 17 अगस्त से GD Constable 2018 के लिए रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इसके लिए एसएससी कुल 54 हजार 943 की पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक अपना फॉर्म 17 सितंबर शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यार्थी एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट ssconline.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।
GD Constable 2018 पद के लिए अप्लाई करने के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। खबरों के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। इन 54हजार953 पदों के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते है और अन्य लोग नीचे दी गई जानकारी पर धयान दें।
कॉन्सटेबल(एसएससी कॉन्सटेबल) पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, उम्मीदवार की आयु 18से ज्यादा और 23 से कम नहीं होनी चाहिए। बता दें कि चुने गए उम्मीदवार की सैलरी 21700- 69,100 रुपय प्रति माह
परीक्षा- 90 मीनट की परीक्षा होगी जिसमें 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे आवेदन के लिए 100 रुपय का भुगतान करना होगा। आवेदन एसबीआई चालान,नेट बैंकिग या डेबिट,क्रेडित कार्ड के जरिए भी कर सकते है। एससी/ एसटी को कोई आवेदन फिस नहीं देनी है।