SSC GD Admit Card: इस तारीख को जारी हो सकते हैं कॉन्सटेबल भर्ती के एडमिट कार्ड, यहां जानें पूरी डिटेल्स
By धीरज पाल | Updated: January 24, 2019 10:03 IST2019-01-24T09:37:35+5:302019-01-24T10:03:07+5:30
स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन इंडिया (SSC) ने जल्द ही कॉंस्टेबल (GD) भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। यह एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

SSC GD Admit Card: इस तारीख को जारी हो सकते हैं कॉन्सटेबल भर्ती के एडमिट कार्ड, यहां जानें पूरी डिटेल्स
स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन इंडिया (SSC) ने जल्द ही कॉंस्टेबल (GD) भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। यह एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी ने जीडी के लिए कुल 54953 पदों पर वैकेंसी निकाली है। एसएससी ने SSC GD 2018 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर निर्धारित की थी। हालांकि अभी तक एसएससी की ओर से एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
SSC GD के पदों पर भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि SSC GD के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू की गई थी, लेकिन कुछ समय के बाद इस प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया था। बताया जा रहा है कि 50 हजार से ज्यादा पदो के लिए लोगों ने बड़ी तादाद में ऑनलाइन आवदेन किए थे।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगइन करें।
- होम पेज पर आपको SSC GD Admit Card 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन, नाम और जन्मतिथि दर्ज करें और कैप्चा कोड भी दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- कुछ देर बाद आपके होमपेज पर एडमिट कार्ड दिखेगा और उसे डाउनलोड कर लें।