RSMSSB Recruitment 2020: राजस्थान में पटवारी के 4421 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 21, 2020 15:06 IST2020-01-21T15:06:12+5:302020-01-21T15:06:12+5:30
RSMSSB ने 4421 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। आरएसएमएसएसबी ने इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2020 को जारी किए थे। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RSMSSB Recruitment 2020: राजस्थान में पटवारी के 4421 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने 4421 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। आरएसएमएसएसबी ने इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2020 को जारी किए थे। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2020 है।
आरएसएमएसएसबी के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 4421 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। इसमें से 3815 पद नॉन ट्राइबल सब एरिया (TSP) के लिए निर्धारित किए गए हैं। जबकि 606 पद टीएसपी के लिए आरक्षित किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम्प्यूटर सांइस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए या कम्प्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
ऑनलाइन आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ण के उम्मीदवारों से 450 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, एससी और एसटी या दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है लेकिन, उनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
RSMSSB Patwari Recruitment 2020 के लिए इस तरह करें आवेदन
- सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद रजिस्ट्रेशन करके अपनी आईडी और पासवर्ड बनाएं।
- इतना करने के बाद आप आईडी और पासर्वड से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के बाद आप इसका प्रिंट कर लें ताकि आगे भविष्य में काम आए।