राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, द्वारा 30 सितम्बर 2018 को आयोजित शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-III (Physical Training Instructor Grade-III) सीधी भर्ती परीक्षा, 2018 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है।
बोर्ड के सचिव ने बताया कि शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-III के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3930 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 570 विज्ञापित पदों के विरूद्ध कुल विज्ञापित पदों के लगभग 1.5 गुणा (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5876 एवं अहनुसूचित क्षेत्र के 856) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है।
बोर्ड के सचिव ने बताया कि विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारी बोर्ड की बेवसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
आपको बता दें, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, द्वारा 21 अक्टूबर, 2018 को आयोजित पशुधन सहायक (Live Stock Assistant) सीधी भर्ती परीक्षा, 2018 का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया।
बोर्ड के सचिव ने बताया कि पशुधन सहायक के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1833 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 244 विज्ञापित पदों के विरूद्ध कुल विज्ञापित पदों के लगभग 1.5 गुणा (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2737 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 369) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है।बोर्ड के सचिव ने बताया कि विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।