लाइव न्यूज़ :

RSMSSB JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर पदों के लिए निकली 1000 से ज्यादा वैकेंसी, जानिए आवेदन करने का तरीका

By ज्ञानेश चौहान | Updated: March 4, 2020 17:14 IST

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2020 है। आवेदन करने के लिए www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

Open in App

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत कुल 1054 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों को कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2020 के माध्यम से भरा किया जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2020 है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा।

योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पद से संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होना चाहिए, या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पद से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि में हिन्दी में कार्य करने और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। 

सैलरीसातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार शुरूआती वेतन 33,800 रुपये दिया जाएगा। 

आयु सीमान्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष। इसकी गणना एक जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु में छूट राजस्थान सरकार के नियमों के मुताबिक दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क सामान्य/ईडब्ल्यूएस, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए। राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये। राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन/ सभी श्रेणी के आवेदक जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपए से कम है, उन्हें 250 रुपए चुकाने होंगे। 

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से किया जा सकता है। राज्य के समस्त ई-मित्र कियोस्क और जन सुविधा केन्द्रों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। 

आवेदन प्रक्रिया  -  सबसे पहले www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।- होमपेज खुलने पर यहां नीचे की ओर दिए गए 'न्यूज एंड नोटिफिकेशन' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। - क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। - इसके बाद इसी पेज पर दिखाई दे रहे अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।- अब नया पेज ओपन होगा, जहां सबसे पहले उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।- इसके लिए दाईं ओर ऊपर की तरफ दिए गए रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।- इसके बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन करें।- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एसएसओ आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। - इसकी मदद से लॉगइन करें और आवेदन पत्र खोलें।- अब इस आवेदन पत्र को पूरा भरें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही मांगे गए प्रमाण पत्रों, हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी तय प्रारूप और साइज में अपलोड करें। - आखिरी में ऑनलाइन सब्मिट आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

टॅग्स :नौकरीराजस्थानसरकारी नौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ