RRB Group D Exam 2018: 17 दिसंबर तक होने वाली एग्जाम का शेड्यूल जारी,  यहां चेक करें डिटेल्स

By धीरज पाल | Updated: October 20, 2018 15:22 IST2018-10-20T15:22:29+5:302018-10-20T15:22:29+5:30

जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी एग्जाम के लिए अप्लाई किया है उन्हें अपनी परीक्षा तिथि, एग्जाम सेंटर और पाली का पता चल जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार - www.rrbbpl.nic.in, www.rrbald.nic.in  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

rrbald.nic.in RRB Group D Exam 2018 scheduled released check here exam centre | RRB Group D Exam 2018: 17 दिसंबर तक होने वाली एग्जाम का शेड्यूल जारी,  यहां चेक करें डिटेल्स

RRB Group D Exam 2018: 17 दिसंबर तक होने वाली एग्जाम का शेड्यूल जारी,  यहां चेक करें डिटेल्स

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Group D Exam 2018  के लिए शिड्यूल जारी कर दिया। जी हां, 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी हो गया है। रेलवे परीक्षा भर्ती बोर्ड ने यह शेड्यूल आज जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी एग्जाम के लिए अप्लाई किया है उन्हें अपनी परीक्षा तिथि, एग्जाम सेंटर और पाली का पता चल जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार - www.rrbbpl.nic.in, www.rrbald.nic.in  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

हालांकि छात्रों को बता दें कि Group D Exam 2018 के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं होंगे। बल्कि एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि का भी जल्द पता चलेगा। 

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के अंतर्गत होने वाली करीब 63000 पदों की भर्तियों के लिए चल रही हैं। इसके लिए परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू हो चुकी ।  इस बीच रेलवे ने 05 अक्टूबर शुक्रवार को 16 अक्टूबर के बाद का ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया था। 

बता दें कि परीक्षा 90 मिनट यानि डेढ़ घंटे की होगी। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा 120 मिनट की होगी। रेलवे के द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार सामान्य उम्मीदवारों के लिए एक घंटे की और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगीय़ प्रश्नपत्र में 75 बहुविकल्प प्रश्न होंगे और हर गलत उत्तर पर 1/3 नकारात्मक अंक होंगे। 

परीक्षा का सिलेवस : भर्ती परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

Web Title: rrbald.nic.in RRB Group D Exam 2018 scheduled released check here exam centre

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे