RRB RECRUITMENT 2019: रेलवे के 1 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू, यहां जाने सब कुछ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2019 14:44 IST2019-03-12T13:51:52+5:302019-03-12T14:44:17+5:30
RRC Group D recruitment 2019 के लिए आवेदन आज (12 मार्च) शाम 5 बजे से कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी के लिए तीन वर्ष और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए पांच वर्ष की छूट दी गई है.

RRB RECRUITMENT 2019: रेलवे के 1 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू, यहां जाने सब कुछ
भारतीय रेलवे ने ग्रुप D के एक लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. इस चरण में रेलवे 1 लाख पदों पर भर्ती करेगा. हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह घोषणा की थी कि आने वाले 2 वर्षों में रेलवे 2 लाख 30 लोगों की भर्तियां करेगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिये विभिन्न पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रेलवे भर्ती प्रक्रिया के आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जा कर आवेदन किया जा सकता है.
इस चरण में गेटमैन, पॉइंट्समैन और इसके अलावा इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल विभागों में हेल्पर की रिक्तियों को भरा जायेगा. 10 वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
RRC Group D recruitment 2019 के लिए आवेदन आज (12 मार्च) शाम 5 बजे से कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं. ओबीसी के लिए तीन वर्ष और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए पांच वर्ष की छूट दी गई है. 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया है.
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा. हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे.
एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो पूरे 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे.