RRC Group D Recruitment 2019 : जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए 10,381 वैकेंसी आरक्षित, जानिए कहां है कितनी पोस्ट

By ज्ञानेश चौहान | Published: March 13, 2019 08:46 AM2019-03-13T08:46:42+5:302019-03-13T08:48:52+5:30

इस साल ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया और उसकी परीक्षाओं का संचालन RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) नहीं, बल्कि RRC (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) करेगी। इच्छुक उम्मीवाद 12 अप्रैल 2019 तक RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB Railway Jobs Vacancies RRC Group D Recruitment 2019 General Category 10381 vacancy reserved Sarkari Naukri 2019 | RRC Group D Recruitment 2019 : जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए 10,381 वैकेंसी आरक्षित, जानिए कहां है कितनी पोस्ट

कुल वैकेंसी का 10 प्रतिशत हिस्सा जनरल कैटेगरी के गरीबों के लिए आरक्षित किया गया है

रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती के लिए इस साल कुल 1,03,769 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इनमें से 10,381 वैकेंसी जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए आरक्षित की गई हैं। ये वैकेंसी जनरल कैटेगरी में आने वाले गरीबों (सवर्ण या EWS कोटा) के लिए आरक्षित की गई हैं।

पिछले साल फरवरी-मार्च में लगभग 63 हजार पदों पर ग्रुप डी की भर्तियां निकली थी। लेकिन इस साल रेलवे ने 1 लाख से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन वैकेंसी का 10 प्रतिशत हिस्सा जनरल कैटेगरी में आने वाले गरीब लोगों के लिए आरक्षित किया गया है। 

इस साल ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया और उसकी परीक्षाओं का संचालन RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) नहीं, बल्कि RRC (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) करेगी। इच्छुक उम्मीवाद 12 अप्रैल 2019 तक RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) के ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

जानिए जनरल कैटेगरी के गरीबों के लिए कहां है कितनी वैकेंसी

सेंट्रल रेलवे- 935 वैकेंसी
ईस्ट सेंट्रेल रेलवे- 358
ईस्ट कोस्ट रेलवे - 258
ईस्टर्न रेलवे, सीएलडब्ल्यू एंड मेट्रो- 1087
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एंड डीएलडब्ल्यू- 474
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, एमसीएफ एंड आर आरडीएसओ- 403
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे- 526
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे - 291 
नॉर्दर्न रेलवे, डीएमडब्ल्यू एंड आरसीएफ- 1317
साउथ सेंट्रेल रेलवे- 934
साउथ ईस्ट सेंट्रेल रेलवे - 167 
साउथ ईस्टर्न रेलवे - 482
साउथ वेस्टर्न रेलवे एंड आरडब्ल्यूएफ- 715
साउदर्न रेलवे एंड आईसीएफ- 958
वेस्ट सेंट्रेल रेलवे - 402
वेस्टर्न रेलवे - 1074

English summary :
RRC Group D Recruitment 2019 (RRB Railway Jobs): Recruitment for 1,03,769 vacancies for Railway Group D (Level-1) has been issued this year. 10,381 vacancies have been reserved for General category people. Get Sarkari Naukari Latest Updates.


Web Title: RRB Railway Jobs Vacancies RRC Group D Recruitment 2019 General Category 10381 vacancy reserved Sarkari Naukri 2019

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे