RRB NTPC Exam Date: कब होगा आरआरबी एनटीपीसी और रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम, जानें रेल मंत्री पीयूष गोयल का जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 13, 2020 12:02 PM2020-03-13T12:02:06+5:302020-03-13T12:12:08+5:30

RRB NTPC, Group D 2020 Exam Dates: पिछले एक साल से ज्यादा समय से परीक्षार्थी रेलवे एनटीपीसी और रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं.

rrb ntpc admit card rrb group d exam date 2020 latest updates check latest updates on rrb recruitment exam 2020 here | RRB NTPC Exam Date: कब होगा आरआरबी एनटीपीसी और रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम, जानें रेल मंत्री पीयूष गोयल का जवाब

रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही RRB NTPC परीक्षा का आयोजन कर सकता है (फाइल फोटो)

Highlightsरेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि जल्द ही रेलवे भर्तियों के लिए एग्जामिनेशन कंडक्टिंग एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा.लोकसभा चुनाव 2019 के ठीक पहले भारतीय रेलवे ने हजारों पदों पर भर्ती निकाली थी।

आरआरबी एनटीपी परीक्षा और आरआरबी ग्रुप डी को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं।  नॉन टेक्निकल पॉपूलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के 35 हजार पदों पर निकली भर्ती को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में अहम जानकारी दी है। आरआरबी एनटीपीसी के लिए करीब 1.43 लाख लोगों ने आवेदन किया है और एक साल से ये परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक RRB एनटीपीसी और आरआरबी ग्रुप डी का एडमिट कार्ड भी जारी नहीं हुआ है।

11 मार्च को लोकसभा में रेलवे में भर्तियों को लेकर झारखंड के गिरिडीह से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने लिखित सवाल पूछा। सांसद चौधरी ने सवाल पूछा कि नोटिफिकेशन जारी होने के एक साल बाद भी रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा क्यों नहीं कराई है? रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि रेलवे की भर्तियों के लिए एग्जामिनेशन कंडक्टिंग एजेंसी (ECA) बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं। ईसीए बनने के बाद ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

इससे पहले खबर आई थी कि परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी का चयन अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक कर लिया जाएगा। चयनित एजेंसी सभी आवेदनों की जांच के बाद तीन चरणों वाली भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी। इससे पहले रेलवे किसी एग्जाम आयोजन एजेंसी को नामित करती थी, लेकिन परीक्षा प्रक्रिया में देरी की शिकायतें आयीं जिसके बाद केंद्रीय सतर्कता आयोग ने रेलवे को निविदा प्रक्रिया से परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी का चयन करने की सलाह दी।

RRB NTPC के लिए 1.43 करोड़ लोगों ने किया आवेदन

लोकसभा चुनाव 2019 के ठीक पहले भारतीय रेलवे ने हजारों पदों पर भर्ती निकाली थी। 28 फरवरी 2019 को आरआरबी एनटीपीसी आवेदन की अंतिम तारीख बीत चुकी है। पूरे एक साल होने के बावजूद पर छात्रों को परीक्षा के बारे में सही सूचना नहीं मिल रही है। नॉन टेक्निकल पॉपूलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के तहत 35 हजार पदों पर भर्ती निकली है। 

पहले सूचना आई थी कि परीक्षा को करवाने के लिए एजेंसी को ढूंढा जा रहा है, अब 2 मार्च को परीक्षा कराने के लिए रेलवे ने टेंडर जारी किया है। एजेंसी के चयन के बाद इस साल मई-जून में परीक्षा का आयोजन हो सकता है। रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि आरआरबी चेन्नई एनटीपीसी परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी बनाई गई है। वह जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर देगी।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा भी अब तक नहीं हुई

भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी के लिए भी 1 लाख से ज्यादा पदों के लिए आवेदन लिए थे। एक साल बीत जाने के बाद भी रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम अब तक नहीं हो पाया है। इस परीक्षा के लिए 1.25 करोड़ लोगों ने आवेदन किया है।

English summary :
Railway Recruitment Board (RRB): A Good news for the candidate who are waiting for RRB Group D job. Railway Minister Piyush Goyal has given important information in the Parliament regarding the recruitment of 35 thousand posts of Non Technical Popular Category (NTPC). Around 1.43 lakh people have applied for RRB NTPC


Web Title: rrb ntpc admit card rrb group d exam date 2020 latest updates check latest updates on rrb recruitment exam 2020 here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे