RRB Group D recruitment 2018: जारी हुआ एग्जाम डेट, शिफ्ट और केंद्र का पूरा शेड्यूल, यूं करें चेक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 10, 2018 14:14 IST2018-09-10T13:42:22+5:302018-09-10T14:14:22+5:30

RRB Group D recruitment 2018: आरआरबी ने यह जानकारी सिर्फ एग्जाम डेट, शिफ्ट और सेंटर से संबंधित है। यह उन उम्मीदवारों के लिए है जिनका एग्जाम 19-09-2018 और 16-10-2018 आयोजित होनी है। 

RRB Group D recruitment 2018: released Exam centre, date, shift at rrbald.gov.in | RRB Group D recruitment 2018: जारी हुआ एग्जाम डेट, शिफ्ट और केंद्र का पूरा शेड्यूल, यूं करें चेक

RRB Group D recruitment 2018: जारी हुआ एग्जाम डेट, शिफ्ट और केंद्र का पूरा शेड्यूल, यूं करें चेक

नई दिल्ली, 10 सितबंर:रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 63000 पदों पर होने जा रही Group D Exam 2018  के लिए शिड्यूल जारी। इस शेड्यूल में जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी एग्जाम के लिए अप्लाई किया है उन्हें अपनी परीक्षा तिथि, एग्जाम सेंटर और शिफ्ट का पता चल जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि आरआरबी ने एडमिट कार्ड नहीं जारी किया है। उम्मीदवारों को Group D Exam 2018 को शेड्यूल देखने के लिए RRB के संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा। रेलवे बोर्ड ग्रुप डी के करीब 63000 पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित होगी।

आरआरबी ने यह जानकारी सिर्फ एग्जाम डेट, शिफ्ट और सेंटर से संबंधित है। यह उन उम्मीदवारों के लिए है जिनका एग्जाम 19-09-2018 और 16-10-2018 आयोजित होनी है। 

उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं। 

ऐसे चेक करें करें शेड्यूल 

- सबसे पहले उम्मीदवार RRB Group D recruitment 2018 से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहां आपको अलग-अलग शहरों के लिए लिंक होंगे। 
- इसके बाद एग्जाम सेंटर और दिनांक के लिए 'Login Link for Exam City and Date intimation'' ( CEN No. 02/2018 for various posts in Level 1 of 7th CPC ) के लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स जैसे नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें। 
-  इसके बाद आप अपनी पूरी डिटेल्स देख सकते हैं। 

English summary :
RRB Group D Recruitment 2018 Exam centre, Date, shift Timing Released: Railway Recruitment Board (RRB) has issued the schedule for Group D Exam 2018, going to be held at 63,000 posts. Candidates who have applied for the Group D exam will know their exam date, exam center and shift in this schedule at their official website rrbald.gov.in.


Web Title: RRB Group D recruitment 2018: released Exam centre, date, shift at rrbald.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे